It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- 4 मार्च को गुजरात में हुई थी हत्या
- प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा लोकजीवन। गुजरात में हुई राजकुमार जाट की हत्या को लेकर सोमवार को सकल जाट समाज ने कलेक्ट्रेट पर हजारों की तादाद में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने इस हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग की और कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि जिले के झबरकिया गांव के रहने वाले रतनलाल जाट पिछले 30 वर्षों से गुजरात में यवसाय कर रहे है। रतनलाल का पुत्र राजकुमार भी वहां यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। राजकुमार की 4 मार्च को हत्या कर दी गई। इस दौरान राजकुमार के शरीर पर लगभग 50 चोटे पाई गई, शरीर पर चोटों से यह स्पष्ट प्रतीत होता है की यह दुर्घटना कारित मृत्यु नहीं अपितु हत्या है। राजकुमार के पिता ने हत्या का आरोप गॉडल विधायक गीताबा जर्डेजा के पुत्र गणेश जडेजा व पति पूर्व विधायक जयराज जडेजा पर लगाकर बताया गया कि पूर्व में भी विधायक परिवार द्वारा विधायक निवास पर रतन लाल व राजकुमार के साथ मारपीट की गई थी। जयराज जडेजा बाहुबली नेता है, पूर्व में भी जयराज जडेजा और उसके पुत्र गणेश जडेजा पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गुजरात पुलिस व प्रशासन विधायक के दबाव में हत्या का राजफाश नहीं कर रही है और हत्या के मामले को सडक़ दुर्घटना में तब्दील करने पर आमादा है गुजरात पुलिस से हमें न्याय की आशा नहीं है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते इस प्रकरण की सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाई जाए। प्रकरण को गुजरात पुलिस द्वारा एक्सीडेंट दिखाया गया है जबकि राजकुमार के शरीर की चोटों से यह स्पष्ट प्रतीत होता है की यह दुर्घटना कारित मृत्यु नहीं अपितु हत्या है, ऐसे में जयराज जडेजा के घर के उस अवधि की सीसीटवी फुटेज को ज्यूरिस्ट कस्टडी मे लेकर मानक प्रयोगशाला में फोरेंसिक जांच कारवाई जाए ।इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों तथा गवाहों की सक्षम अधिकारी की उपस्थिति में पॉलीग्राफी परीक्षण करवाया जाए तथा जन-मानस की भावनाओ को ध्यान में रखते हुवे रिपोर्टस को सार्वजनिक किया जाए । गुजरात सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। गुजरात सरकार द्वारा पूरे राज्य में समस्त राजस्थानी परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई।
एसएमएस स्टेडियम को उड़ाने की धमकी:राजस्थान बॉर्डर से सटे गांवों मे . . .
2025-05-08 14:10:05
राजस्थान में फिर पलटी मारेगा मौसम,22 जिलों में आंधी-बारिश का अलर् . . .
2025-05-08 11:59:33
अजमेर में हिन्दुस्तान पैट्रोलियम डिपो सराधना, गेल गैस प्लांट नसीर . . .
2025-05-08 10:47:07
जयपुर में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ ‘ऑपरेशन अभ्यास’ मॉक ड्रिल . . .
2025-05-08 10:49:26
जयपुर में थाना सिंधीकैम्प पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग का किया पर्दाफ . . .
2025-05-06 16:48:31
मुरलीपुरा पुलिस ने गुजरात की गैंग के तीन शातिर चोर दबोचे . . .
2025-05-06 16:47:23