It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। मोखमपुरा में होली से पहले मृत गौवंश की कटी गर्दन मिलने के मामले में तीन दिन पहले दी गई रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय परिवादी को थाने बुलाकर उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने से गुस्साये सकल हिंदु समाज ने बीती रात प्रताप नगर थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। देर रात पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की तब जाकर मामला शांत हुआ। सकल हिंदू समाज के विजय ओझा ने बताया कि होली के एक दिन पहले सोची समझी साजिश के तहत होली पर्व को बिगाडऩे के लिए प्रतापनगर थाना क्षेत्र में फैंके गये मृत गौवंश की धारदार हथियार से गर्दन कटी मिली। इसे लेकर हमने तीन दिन पहले प्रताप नगर में रिपोर्ट दी। परिवादी द्वारा दी गई एफआईआर आज दिन तक दर्ज नहीं हुई। ओझा ने कहा कि उल्टा शाम 5 बजे परिवादी को बुलाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसे लेकर थाने पर सकल हिंदु समाज और युवा एकत्रित हुए और थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही धरने पर बैठकर सुंदरकांड का पाठ भी किया। बाद में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की जांच से हम संतुष्ठ नहीं
ओझा ने बताया कि पुलिस ने जो जांच की, उससे हम संतुष्ट नहीं है। हमने जो एफआईआर दी वह नामजद दी है। यह एफआईआर दर्ज हो, हमारी ये ही मांग है। ओझा ने कहा कि प्रशासन का हमेशा ही रवैया रहा है कि पूर्व में जब जन्माष्टमी का त्यौंहार था, तब गाय की पूंछ काटकर मंदिर में रखी गई। तब रिजल्ट आने से पहले ही हिंदु समाज जनमानस ने पूर्व ही रिजल्ट निकाल दिया कि इस मामले में कोई पागल लिप्त आयेगा। मोखमपुरा में जो घटना हुई है उसमें भी जनमानस का कहना है कि आने वाले समय में इस वारदात में आरी वाला कुत्ता सामने आएगा। प्रशासन ऐसे मामलों को पूर्ण संज्ञान और सक्रियता से ्रलें, ताकि बार-बार जो हिंदुओं के त्यौंहार को टारगेट किया जा रहा है वो न हो।
राजस्थान में पर्यटक फ्रेंडली और सुरक्षित वातावरण निर्माण के लिए प . . .
2025-04-24 18:00:13
जेजेएम घोटाले को लेकर पूछताछ शुरू, दस्तावेजों पर मांगा जवाब . . .
2025-04-24 17:58:46
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले . . .
2025-04-24 17:56:58
अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस को भावभीनी विदाई . . .
2025-04-24 18:09:02
जनसमुदाय की सक्रिय भागीदारी से ही बाल विवाह की कड़ी तोड़ना संभव : . . .
2025-04-24 18:05:28
जयपुर में पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन 26 से . . .
2025-04-24 18:03:35