It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। सकल श्वेतांबर जैन समाज की ओर से गठित श्री भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस पर गुरुवार को शोभायात्रा निकाली गई। गुरुवार सुबह 5.30 बजे से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभातफेरियां निकाली गई। सुबह 7 से 8 बजे तक श्री जैन श्वेताम्बर चिंतामणी पाश्र्ववनाथ मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का भव्य अभिषेक हुआ। सुबह 8 बजे महावीर पार्क में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, एडीएम ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, जीतो एपेक्स उपाध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी के आतिथ्य में ध्वजारोहण के बाद शहर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा चित्रकूटधाम पहुंचकर सम्पन्न हुई। जहां सकल श्वेताम्बर जैन समाज का स्नेहभोज हुआ। चित्रकूटधाम में श्री तेरापंथ युवक परिषद ने रक्तदान शिविर लगाया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनसिंह राठौड़ भी पहुंचे और समाजजनों को बधाई दी। इससे पूर्व बीती रात चित्रकूटधाम में संगीतमय भजन संध्या में त्रिशला झूल रही किसी ने मेरा...त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की, जयकारा बोलो जयकारा मेरे वीर प्रभु का जयकारा आदि भजनों के माध्यम से महावीर भक्ति और आनंद रस बरसाया। सैकड़ों भक्तगण झूमते गाते रहे और प्रभु महावीर के जयकारे लगाते रहे।
राजस्थान में पर्यटक फ्रेंडली और सुरक्षित वातावरण निर्माण के लिए प . . .
2025-04-24 18:00:13
जेजेएम घोटाले को लेकर पूछताछ शुरू, दस्तावेजों पर मांगा जवाब . . .
2025-04-24 17:58:46
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले . . .
2025-04-24 17:56:58
अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस को भावभीनी विदाई . . .
2025-04-24 18:09:02
जनसमुदाय की सक्रिय भागीदारी से ही बाल विवाह की कड़ी तोड़ना संभव : . . .
2025-04-24 18:05:28
जयपुर में पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन 26 से . . .
2025-04-24 18:03:35