It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद लोकजीवन। दुनिया में कहावत है कि, मेहनत लगन किसी की मोहताज नहीं होता, अपनी जिद से छीन लेता है जो उसकी किस्मत में नहीं होता। ऐसा ही कर दिखाया है राजसमंद जिले के छोटे से गांव चारभुजा (गढ़बोर) तहसील के मोराना गांव में डेयरी चलाने वाले का बेटा भारतीय प्रशासनिक सेवा (क्कस्ष्ट) में 712 वी रैंक हासिल राजसमंद जिले का नाम रोशन किया है। यह कारनामा कर दिखाया है मोराना गांव के 23 वर्षीय राहुल पालीवाल ने। जिनके पिता गांव में छोटी सी किराणा और डेयरी का व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। आइएएस राहुल पालीवाल के पिता नाथूलाल व माता लक्ष्मी पालीवाल ने बताया कि तीन पुत्रियोंके बाद सबसे छोटा राहुल बचपन से ही पढऩे में होशियार था। दसवीं तक पढ़ाई गांव के निजी स्कूलों में पढ़ाई करने के बाद 11वीं व 12वीं की पढ़ाई फालना के निजी स्कॉलरशिप के माध्यम से हुई। 12वीं के बाद राहुल ने उदयपुर के कॉलेज में एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखी और यूपीएससी की तैयारी शुरू की ।जिसका परिणाम यह है कि आज राहुल को यूपीएससी की ऑल इंडिया लेवल 712वीं रैंक हासिल हुई है । उन्होंने बताया कि राहुल की इस मेहनत में उसने किसी प्रकार की कोचिंग क्लास के माध्यम से पढ़ाई नहीं की है। राहुल के यूपीएससी में चयन के बाद जिले भर में खुशी का माहौल है हर समाज के लोग राहुल के परिवार व राहुल को बधाई दे रहे हैं। यूपीएससी में 712वीं रैंक हासिल कर राहुल पालीवाल ने छोटे से राजसमंद जिले का नाम रोशन किया है।
जल जीवन मिशन घोटाला मामले में महेश जोशी चार दिन की ईडी रिमांड पर . . .
2025-04-25 11:59:24
एसआई भर्ती और पेपर लीक मामले में हनुमान बेनीवाल का 26 से आंदोलन क . . .
2025-04-25 11:57:49
राजस्थान में पर्यटक फ्रेंडली और सुरक्षित वातावरण निर्माण के लिए प . . .
2025-04-24 18:00:13
एक मुश्त समाधान योजना, 2025 का एक मई से शुरू होगा प्रथम चरण - एमड . . .
2025-04-25 17:53:33
जयपुर डिस्कॉम में 6 को अनुकम्पा नियुक्ति . . .
2025-04-25 17:52:26
अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस को भावभीनी विदाई . . .
2025-04-24 18:09:02