It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- भीलवाड़ा व राजसमंद में बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम
- हमीरगढ़ क्षेत्र में सुबह 4 बजे वारदात, घायल का एमजीएच में उपचार
भीलवाडा लोकजीवन। जिले में बुधवार सुबह हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में हथियारों की तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस और हथियार ले जा रहे बदमाशी के बीच मुठभेड़ हो गई। आवेश में आए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी घायल हो गया। उसे महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस सुरक्षा के बीच उसका उपचार किया जा रहा है। उधर पुलिस ने इस मामले में मौके से आरोपी के तीन साथियों को धरदबोचा उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किए। जानकारी के अनुसार हमीरगढ़ थाना पुलिस को पता चला कि कुछ बदमाश मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आ रहे है और भीलवाड़ा तथा राजसमंद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले है। इस सूचना पर बुधवारसुबह 4 बजे करीबहमीरगढ़ इको पार्क के पास आईपीएस प्रोबेशनर जतिन जैन और हमीरगढ थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में नाकेबंदी कराई गई। सूचना सही थी मध्य प्रदेश की ओर से आ रहे एक वाहन को नाकेबंदी के दौरान आईपीएस जतिन जैन और थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस जीप के आरपार निकली गोली
बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग पुलिस की जीप के आर पार होकर निकल गई बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग के जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की जिसमें सिकंदर उर्फ लॉटरी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस टीम ने तत्काल उसे गिरफ्तार करने के साथ ही उसके तीन अन्य साथियों प्रहलाद कुमावत ,जगदीश कुमावत और अजीत खान को धरदबोचा तथा सिकंदर उर्फ लॉटरी को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों के आरोपी से की गई प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि यह सभी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे और यह मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आए थे। उनके निशाने पर कोबरा गैंग राजसमंद का लीडर सुरेंद्र रावत और भीलवाड़ा के दो अन्य और लोग भी निशाने पर थे।
जिले में सख्त नाकेबंदी, पूछताछ में होगा बड़ा खुलासा
घायल हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी के उपचार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए महात्मा गांधी अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और जिले भर में सख्त नाकेबंदी भी कराई गई है । आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है जिससे बड़ा खुलासा होने की संभावना है। घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पारस जैन, शहर वृताधिकारी मनीष बडग़ुर्जर, कोतवाल गजेन्द्र सिंह नरूका, भीमगंज थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
2 पिस्टल और 15 कारतुस बरामद
जानकारी में आया की पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही इनके पास से 2 पिस्टल और 15 कारतुस बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से सख्ती बरतते हुए पुछताछ करी रही है।
500-500 के नोटों की जाली दुनिया : जोधपुर में नकली करेंसी गैंग का . . .
2025-05-01 13:36:04
किसानों को वर्ष 2027 तक हर हाल में दिन में बिजली उपलब्ध कराएगी हम . . .
2025-05-01 13:33:24
अजमेर होटल हादसा : लपटों में लिपटी चीखें, चौथी मंजिल से छलांग और . . .
2025-05-01 13:28:04
हाईकोर्ट का आदेशः तलाकशुदा पुत्री भी फैमिली पेंशन लेने की हकदार . . .
2025-05-01 13:41:02
वर्तमान में भगवान परशुराम का व्यक्तित्व प्रेरक और प्रासंगिकः शर्म . . .
2025-05-01 13:40:09
वक्फ संशोधन कानून के विरोध में 'ब्लैकआउट' प्रदर्शन : एक प्रतीकात् . . .
2025-05-01 13:38:57