It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- सदर थाना पुलिस ने बीती रात की कार्रवाई
- फार्म हाउस से बीयर, हुक्का, ई-सिगरेट जब्त
भीलवाड़ा। सदर थाना क्षेत्र के दांथल-सुवाणा मार्ग पर स्थित सेठी फार्म हाउस पर बीती रात पुलिस ने धावा बोल रेव पार्टी का भंडाफोड़ कर मौके से कुल 14 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें सात नाबालिग लडक़े शामिल हैं, जो कानून की नजरों में अभी बच्चे हैं। इसके अलावा, दिल्ली से बुलाई गई दो युवतियां और पांच अन्य युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़े है। पुलिस ने एकबारगी इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी में पुलिस को बीयर की बोतलें, हुक्का और ई-सिगरेट भी इनके पास से मिली। पुलिस ने मौके से चार कारों को भी अपने कब्जे में लिया है, जिनका इस्तेमाल संभवत: पार्टी में शामिल होने वाले लोग कर रहे थे। सदर थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि यह सभी लोग एक जन्मदिन की पार्टी में इक_ा हुए थे, जिसे रेव पार्टी के तौर पर मनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ धूम्रपान अधिनियम, ई-सिगरेट निषेध और कोटपा एक्ट सहित अन्य संबंधित
धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए युवक शहर के प्रतिष्ठित परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस ने सभी पकड़े गए लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि यह घटना भीलवाड़ा शहर में युवाओं के बीच बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और देर रात होने वाली ऐसी पार्टियों पर एक बड़ा सवालिया निशान लगाती है। पुलिस की इस कार्रवाई ने निश्चित रूप से ऐसे आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों के बीच एक कड़ा संदेश दिया है। अब देखना यह है कि पुलिस की आगे की जांच में और क्या खुलासे होते हैं।
इनकी हुई गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस ने धुम्रपान अधिनियम के तहत बी सेक्टर शास्त्रीनगर निवासी गौरव 19 पुत्र मुरलीधर जेठानी, हाउसिंग बोर्ड, शास्त्रीनगर निवासी विश्वास24 पुत्र महेश कृपलानी को, जबकि शांतिभंग के आरोप में सिंधूनगर निवासी निखिल पुत्र रमेश सिंधी, न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर निवासी आशीष पुत्र महेश कृपलानी और सिंधूनगर के दक्ष पुत्र हरीश कलवानी को गिरफ्तार किया गया।
कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नगर पालिका EO के 8 ठिकानों पर ACB की रे . . .
2025-06-17 11:42:18
राजस्थान: कड़ी सुरक्षा के बीच आरएएस भर्ती मुख्य परीक्षा . . .
2025-06-17 11:38:01
केन्द्र सरकार ने राजस्थान की 40 सड़क परियोजनाओं के लिए 1914 करोड़ र . . .
2025-06-16 13:15:34
पायलट राजवीर सिंह चौहान का अंतिम संस्कार : लेफ्टिनेंट-कर्नल पत्नी . . .
2025-06-17 11:35:53
जयपुर एयरपोर्ट:180 यात्री परेशान होते रहे; ईरानी एयरस्पेस बंद, शा . . .
2025-06-17 11:20:42
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जायेंगे फ्रांस और जर्मन . . .
2025-06-16 13:17:17