It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। वस्त्रनगरी में सोमवार सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। सोमवार सुबह ओलावृष्टि ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। सडक़ों पर लबालब पानी भरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है, वहीं सफाई व्यवस्था की पोल खोलते हुए नालियां उफनती रही। कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। इस अप्रत्याशित मौसम ने कृषि उपज मंडी में खुले आसमान के नीचे रखे अनाज को भी भिगो दिया है, जिससे किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान की आशंका सता रही है। सोमवार सुबह करीब 7.15 बजे अचानक तेज बरसात के साथ ओलों की बौछार ने मौसम को सर्द कर दिया और सडक़ों पर पानी की चादर बिछ गई। शहर की बदहाल जल निकासी व्यवस्था उस समय उजागर हो गई, जब गंदगी से अटी नालियां ओवरफ्लो होने लगीं। इस दौरान कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे नागरिकों की परेशानियां और बढ़ गईं। बादलों के डेरा डाले रहने से सूर्यदेव के दर्शन भी दुर्लभ हो गए। इस बारिश ने भले ही गर्मी से कुछ राहत दिलाई हो लेकिन अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। उधर बारिश से 40 पार पहुंचा पारा 30 पर आ गिरा। अधड़ से लोगों को काफी नुकसान हुआ।
बिजली चमकने के साथ बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने भी भीलवाड़ा सहित अजमेर, बाड़मेर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, जयपुर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, फलौदी, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों की चिंताएं और बढ़ गई हैं।
सूचना केन्द्र पर बिजली के तारों में फंसा फ्लेक्स
मौसम की इस मार के बीच, शहर के हृदय स्थल सूचना केन्द्र चौराहे पर सुबह एक बड़ी लापरवाही सामने आई। लगभग 7 बजे चौराहे के पास बिजली के तारों में एक विशाल फ्लेक्स बैनर बुरी तरह से उलझ गया, जिसके चलते पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। सुबह के व्यस्त समय में बिजली चले जाने से स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। फ्लेक्स फंसा हुआ देखने के तुरंत बाद बिजली विभाग को सूचना दी गई, लेकिन छो घंटे बाद तक कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था और बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी।
काशीपुरी में पेड़ गिरा, कॉलेज की दीवार ढहीं, अंडरब्रिज लबालब
बारिश व तेज हवाओं के चलते शहर की पॉश कॉलोनी काशीपुरी में पेड़ टूट गया, वहीं एमएलवी कॉलेज की दीवार भी गिर गई। अजमेर चौराहा, यातायात थाने के पास और रामधाम के पास अंडरब्रिज पानी से भर गए। कृषि उपज मंडी में बारिश से हजारों क्विंटल अनाज भीग गया। नीलामी चबूतरों पर व्यापारियों का कब्जा होने से किसानों का अनाज खुले में भीगता रहा। कलेक्ट्रेट गेट और उसके आसपास सडक़ों पर पानी जमा हो गया।
एसएमएस स्टेडियम को उड़ाने की धमकी:राजस्थान बॉर्डर से सटे गांवों मे . . .
2025-05-08 14:10:05
राजस्थान में फिर पलटी मारेगा मौसम,22 जिलों में आंधी-बारिश का अलर् . . .
2025-05-08 11:59:33
अजमेर में हिन्दुस्तान पैट्रोलियम डिपो सराधना, गेल गैस प्लांट नसीर . . .
2025-05-08 10:47:07
जयपुर में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ ‘ऑपरेशन अभ्यास’ मॉक ड्रिल . . .
2025-05-08 10:49:26
जयपुर में थाना सिंधीकैम्प पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग का किया पर्दाफ . . .
2025-05-06 16:48:31
मुरलीपुरा पुलिस ने गुजरात की गैंग के तीन शातिर चोर दबोचे . . .
2025-05-06 16:47:23