It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बस स्टैंड टिकट खिडक़ी पर युवक ने मारी युवती को गोली, लोगों ने किया अद्र्धनग्र, पुलिस ने किया आरोपित को डिटेन
By Lokjeewan Daily - 05-05-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना घटी, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। टिकट खिडक़ी पर अचानक एक व्यक्ति ने एक युवती को गोली मार दी, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंची। घायल युवती को तत्काल उपचार के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, युवती मांडल की रहने वाली है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली मारने वाले युवक को भी पकड़ लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और उसके कपड़े तक खुलवा दिए। सीओ सदर श्याम सुंदर बिश्नोई ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है कि आखिर किस वजह से युवक ने युवती पर गोली चलाई। इस घटना ने सार्वजनिक स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। रोडवेज बस स्टैंड जैसे व्यस्त स्थान पर इस तरह की वारदात ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है और उनमें भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगहों पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उधर घायल युवा को भी बाद में उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अन्य सम्बंधित खबरे