It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। तपती धूप और आसमान से बरसती आग के बीच, भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर इलाके की राजपूत कॉलोनी के लोग पिछले एक साल से बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है। इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत ने लोगों का धैर्य तोड़ दिया और बुधवार को उनका आक्रेशा फूट पड़ा। हाथों में खाली बर्तन लिए, महिलाएं और पुरुष सडक़ों पर उतर आए और नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे नगर निगम प्रतिपक्ष नेता धर्मेंद्र पारीक ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की और उन्हें जल्द ही इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। हालांकि, कॉलोनी के निवासियों के चेहरे पर निराशा और गुस्से का भाव स्पष्ट था। उनका कहना था कि पिछले एक साल में उन्होंने पानी की समस्या को लेकर जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम और जलदाय विभाग तक अनगिनत बार गुहार लगाई है। इतना ही नहीं, लोगों ने ऑनलाइन संपर्क पोर्टल पर भी लगातार शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। क्षेत्र के निवासी दीपक कुमावत ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया, पिछले एक साल में मैंने स्वयं 6 बार ऑनलाइन संपर्क पोर्टल पर पानी की समस्या की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन दुर्भाग्य से आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आगे बताया कि कुछ दिनों पहले कॉलोनी के निवासियों ने जिला कलेक्टर को भी एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उन्होंने पानी की समस्या से अवगत कराया था। जिला कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही चंबल की पाइपलाइन डलवाकर क्षेत्र में पानी पहुंचाया जाएगा, लेकिन यह आश्वासन भी अभी तक केवल कागजी कार्रवाई तक ही सीमित है। भीषण गर्मी के इन दिनों में, जब तापमान असहनीय स्तर पर पहुंच गया है, राजपूत कॉलोनी के लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए हैंडपंप और दूरदराज के स्रोतों से पानी लाने को मजबूर हैं। कई गरीब परिवारों को अपनी सीमित आय का एक बड़ा हिस्सा पानी के टैंकरों पर खर्च करना पड़ रहा है। क्षेत्र के निवासियों ने समस्याओं क े वीडियो भी जलदाय विभाग के अधिकारियों को भेजे, ताकि वे समस्या की गंभीरता को समझ सकें, लेकिन इसका भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला।
पानी की किल्लत के साथ सडक़े भी खराब
सिर्फ पानी की किल्लत ही इस क्षेत्र के लोगों की परेशानी का सबब नहीं है। राजपूत कॉलोनी की सडक़ें भी लंबे समय से खराब हालत में हैं, जिन पर चलना भी मुश्किल हो गया है। निवासियों का आरोप है कि उन्होंने सडक़ों की मरम्मत के लिए भी कई बार शिकायत की, लेकिन नगर निगम और स्थानीय प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।
कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नगर पालिका EO के 8 ठिकानों पर ACB की रे . . .
2025-06-17 11:42:18
राजस्थान: कड़ी सुरक्षा के बीच आरएएस भर्ती मुख्य परीक्षा . . .
2025-06-17 11:38:01
केन्द्र सरकार ने राजस्थान की 40 सड़क परियोजनाओं के लिए 1914 करोड़ र . . .
2025-06-16 13:15:34
पायलट राजवीर सिंह चौहान का अंतिम संस्कार : लेफ्टिनेंट-कर्नल पत्नी . . .
2025-06-17 11:35:53
जयपुर एयरपोर्ट:180 यात्री परेशान होते रहे; ईरानी एयरस्पेस बंद, शा . . .
2025-06-17 11:20:42
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जायेंगे फ्रांस और जर्मन . . .
2025-06-16 13:17:17