It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन (लोकेश सोनी)। जिले के रायपुर गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बीती रात गांव के माताजी मंदिर में सो रहे 62 वर्षीय साधु सुखा नाथ योगी पर एक बदमाश ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह से घायल साधु ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस निर्मम हत्या की खबर से पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों के अनुसार, रात के अंधेरे में जब साधु सुखा नाथ मंदिर परिसर में गहरी नींद में सो रहे थे, तभी एक बदमाश ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर ने साधु को बेरहमी से घसीटा, जिसके कारण पूरे मंदिर में खून फैल गया। साधु की चीख-पुकार सुनकर आसपास के मोहल्लेवासी जाग गए। लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल घायल साधु को रायपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, गुरुवार तडक़े साधु सुखा नाथ योगी ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। मृतक सुखा नाथ योगी, जिनकी उम्र 62 वर्ष थी, बचपन से ही माताजी के मंदिर में पूजा-पाठ और सेवा करते थे। गांव वाले उन्हें एक शांत और धार्मिक व्यक्ति के रूप में जानते थे। उनकी इस निर्मम हत्या से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर की पहचान पिंटू सेन के रूप में कर उसे हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी है। भीलवाड़ा से एफएसएल व एमओबी टीम भी मौके पर पहुंची है। उधर इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से इस मामले में निष्पक्ष और त्वरित जांच कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर पिंटू सेन ने साधु की हत्या क्यों की और क्या इस घटना में कोई और भी शामिल था।
कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नगर पालिका EO के 8 ठिकानों पर ACB की रे . . .
2025-06-17 11:42:18
राजस्थान: कड़ी सुरक्षा के बीच आरएएस भर्ती मुख्य परीक्षा . . .
2025-06-17 11:38:01
केन्द्र सरकार ने राजस्थान की 40 सड़क परियोजनाओं के लिए 1914 करोड़ र . . .
2025-06-16 13:15:34
पायलट राजवीर सिंह चौहान का अंतिम संस्कार : लेफ्टिनेंट-कर्नल पत्नी . . .
2025-06-17 11:35:53
जयपुर एयरपोर्ट:180 यात्री परेशान होते रहे; ईरानी एयरस्पेस बंद, शा . . .
2025-06-17 11:20:42
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जायेंगे फ्रांस और जर्मन . . .
2025-06-16 13:17:17