It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- विश्व रक्तदाता दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर
- रेडक्रॉस सोसायटी के शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रह
भीलवाड़ा लोकजीवन। भारतीय रेड क्रॉॅस सोसाइटी, जिला शाखा भीलवाड़ा द्वारा राजकीय महात्मा गांधी ब्लड सेंटर में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में दोपहर तक 100 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल वर्षा सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी, एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक नूतन शर्मा, जलदाय विभाग के मनोज कुमार जोशी और संदीप झंवर ने किया। सोसाइटी के अध्यक्ष लादूराम बांगड़ ने इस मौके पर कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का एक महत्वपूर्ण कार्य है। यह किसी भी व्यक्ति द्वारा किया जाने वाला सबसे उदार कार्यों में से एक है। एक बार के रक्तदान से कई जानें बचाई जा सकती हैं। रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है, इसलिए दान किया गया रक्त ही एकमात्र स्रोत है जो दुर्घटनाओं, सर्जरी, कैंसर उपचार या रक्त संबंधी विकारों से पीडि़त लोगों की मदद कर सकता है। नियमित रक्तदान न केवल प्राप्तकर्ता के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा हो सकता है। यह शरीर में नए रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को उत्तेजित करता है और कुछ बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है। रक्तदान एक सामुदायिक जिम्मेदारी भी है जो हमें एक दूसरे की मदद करने और एक स्वस्थ समाज बनाने में सक्षम बनाती है। शिविर में सोसायटी के वाइस चेयरमैन केजी तोषनीवाल, सचिव रमेश मुंदड़ा, कोषाध्यक्ष कंवर लाल पोरवाल, केसी सोनी और केसी काबरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। शिविर में शाम 5 बजे तक रक्तदान किया जा रहा है।
RERA का फैसला: Auric Infratech को बकाया भुगतान के बाद सेल डीड निष . . .
2025-06-28 16:42:18
सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थानी भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम . . .
2025-06-28 16:39:40
मुख्य सचिव ने दिए प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के निर्देश, ई-फाइलिंग, . . .
2025-06-27 17:47:22
नाक से अलगोजा बजाकर रामनाथ चौधरी ने रचा इतिहास, दिया कुमारी से की . . .
2025-06-28 16:45:54
नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ गौरव सैनी सफाई , बाढ़ नियंत्रण केंद्रो . . .
2025-06-28 16:44:49
विधायकी गंवा चुके कंवरलाल ने राज्यपाल के पास दया-याचिका लगाई . . .
2025-06-27 12:47:27