It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद लोकजीवन । देलवाड़ा कस्बे में मंगलवार को पूर्व सरपंच स्व. रतन सिंह सोलंकी की तृतीय पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अर्पित राज सिंह सोलंकी ने बताया कि तृतीय पुण्य तिथि पर स्वयं ने रक्तदान किया और वृक्षारोपण सहित विविध सेवा कार्य के कार्यक्रम आयोजित हुए। कस्बे के अंबालाल सिरोया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्मशान घाट आदि सार्वजनिक स्थलों पर खड्डे खोदकर विविध प्रजाति के तकरीबन सौ पेड़ बोए गए वृक्षारोपण सहित जरूरतमंद अभावग्रस्तों और आंगनवाडी में पानी की बोतल, कॉपी, पेंसिल वितरण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान प्रधानाचार्या सीता मेनारिया, ग्राम पंचायत प्रशासक मांगीलाल कटारिया, प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र जैन,प्रशासक समिति सदस्य प्रदीप पालीवाल,संगी गरासिया, ज्योति पंचोली, प्रहलाद दास वैष्णव, बहादुर सिंह चुण्डावत,प्रभुदास वैष्णव, एडवोकेट भूपेन्द्र यादव, एडवोकेट बजरंग प्रसाद शर्मा, एडवोकेट महावीर प्रसाद शर्मा, व्याख्याता रजनी कल्याणी, गोविन्द शुक्ला,कृष्णा यादव,गुंजन ब्रह्माणिया,नेहा पाठक, महिमा पालीवाल, श्रद्धेय सोनी, राजमल आचार्य, लोकेंद्र सिंह पंवार, सेवा मंदिर से ज्योत्सना शर्मा, शिव नारायण मेनारिया, देवाराम गमेती,नागरिक विकास मंच सचिव माया यादव,पवन यादव, लीलाधर मेघवाल, नाहर सिंह राठौड़,मोनू यादव, भगवान लाल चौधरी मोजूद रहे। आंगनवाडी केंद्र प्रथम पर 30 बच्चों को भविष्य राज सिंह सोलंकी और अदिति सिंह चौहान ने सभी नन्हे बच्चों को पानी की बोतल, कॉपी, पेंसिल बांटी इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिल्किश बानू, सुमित्रा कंवर व अभिभावक मौजूद थे।
जयपुर में रेस्टोरेंट मालिक का अपहरण : 3 करोड़ की फिरौती की मांग . . .
2025-07-03 16:50:26
राजस्थान के नए डीजीपी बने राजीव शर्मा . . .
2025-07-03 16:37:50
मंत्री ने पकड़ा 500 करोड़ का बायोडीजल घोटाला: मिलावटी ईंधन से राज . . .
2025-07-02 16:05:32
सिंधीकैम्प पुलिस ने पुराने नोट बदलने के नाम पर ठगी करने वाले शाति . . .
2025-07-03 16:47:45
जवाहर कला केंद्र में मल्हार महोत्सव शुरू . . .
2025-07-03 16:40:41
खाटूश्यामजी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन . . .
2025-07-02 16:00:33