It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भीलवाड़ा में अच्छी बारिश, कोटा में बाढ़ के हालात, चित्तौड़ में गांवों का संपर्क कटा
By Lokjeewan Daily - 02-07-2025


- मानसून: बेड़च व पलकी नदी ओवरफ्लो, पुलिया पर पानी, आवागमन बाधित
लोकजीवन न्यूज सर्विस, भीलवाड़ा
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। भीलवाड़ा में मानसून एक बार फिर से मेहरबान है। शहर में सुबह से ही बारिश का दौर चल रहा है। चार दिन से उमस से परेशान शहर में रिमझिम बारिश होने से कई इलाकों में सडक़ों पर पानी भर गया। जिले में सर्वाधिक बारिश गुलाबपुरा व हुरड़ा में पांच-पांच इंच से अधिक हुई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार आज सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में गुलाबपुरा में 145 मिमी व हुरड़ा में 140 मिमी, बिजौलियां में 110 मिमी,  रूपाहेली में 107, काछोला में 105 मिमी पानी गिरा। आगूचा बांध व 125 मिमी व जेतपुरा बांध पर 113 मिमी बरसात हुई। गंगापुर में 13,आसींद व बदनौर में 16-15, बनेड़ा में 58, हमीरगढ़ में 15, जहाजपुर में 58, कोटड़ी व मांडल में 28-28, करेड़ा में 26, मांडलगढ़ में 32, रायपुर व सहाड़ा में 10-10, शाहपुरा में 55, फूलिया कलां में 39 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। शंभूगढ़ में 18, डाबला में 52, कारोई में 20, शक्करगढ़ में 45, पारोली में 12, बागौर में एक, ज्ञानगढ़ में 16 तथा मौखुंदा में 8 मिमी पानी बरसा। जिले में अब तक 215.93 मिमी बरसात हो चुकी। ऊपरमाल क्षेत्र में अच्छी बरसात के चलते बिजौलिया में पलकी नदी ओवरफ्लो हो गई। पुलिया के ऊपर एक से दो फीट पानी बह रहा है। बड़लियास क्षेत्र में बेड़च नदी भी उफान पर है। पुलिया पर 4 फीट पानी है। इससे गाडिय़ों की आवाजाही ठप है। गांव से आने वालों को फिलहाल पुलिया के दोनों किनारों पर वेट करना पड़ रहा है। तिलस्वा महादेव में एरू नदी में बारिश के चलते पानी की अच्छी आवक हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक भीलवाड़ा में इस पूरे सप्ताह बारिश का दौर जारी रहेगा।

बेडच की पुलिया पर चार फीट पानी, पुलिस तैनात
लोकजीवन न्यूज सर्विस, सवाईपुर
कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार मध्य रात्रि के बाद शुरू हुआ बारिश का दौर आज भी चल रहा, जिससे एक बार फिर से क्षेत्र के नदी नालों में पानी की आवक हुई। बड़लियास के निकट से गुजर रही बेडच नदी उफान पर है। इस पर चार फीट से अधिक पानी बह रहा है। आवागमन बुरी तरह से बाधित हो गया। मौके पर बड़लियास थाना पुलिस का जाप्ता तैनात है। बड़लियास बरूंदनी मार्ग बुरी तरह से बाधित हो गया। नदी के किनारे दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगने के साथ ही ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। मौके पर बड़लियास थाने का जाप्ता तैनात है।
फोटो-बेड़च

त्रिवेणी 2.40 मीटर पर, बीसलपुर का जलस्तर 312.64 आरएल मीटर
पिछले 24 घंटे में देवली (टोंक) क्षेत्र के बीसलपुर बांध में 8 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। बांध पर अब तक 267 मिमी बारिश हुई। त्रिवेणीनदी  2.40 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है। इस मानसून अब तक बांध में 25 सेंटीमीटर पानी की आवक हो चुकी है।
इन जिलों में आफत बनी बारिश
कोटा के मोडक कस्बे में बाढ़ के हालात हैं। घर, स्कूल, हॉस्पिटल, एटीएम तक में पानी भर गया है। चौसला रोड व ईदगाह के पास 50-60 घरों में चार-चार फीट तक पानी बह रहा है। चित्तौडग़ढ़ के रावतभाटा में गूंजली नदी का पानी पुल के ऊपर से तक बह रहा है। आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क कट गया है। जवाहर सागर बांध (चित्तौडग़ढ़) के 2 गेट खोलकर 34 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इसी तरह कोटा बैराज के 5 गेट खोले गए हैं। हनुमानगढ़ के पीलीबंगा इलाके में एक पुराना पुल (जाखड़ांवाली-हनुमानगढ़ मार्ग) धंस गया।
भीलवाड़ा सहित कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन पूरे राज्य (जैसलमेर को छोडक़र) में बारिश की चेतावनी जारी की है। आज उदयपुर, राजसमंद, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इधर, देर रात सीकर और चित्तौडग़ढ़ में बारिश हुई है।
मौसम: अगले तीन-चार दिन भी अच्छी बारिश
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इसके अलावा मानसून ट्रफ भी श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम आगे बढक़र राजस्थान के नजदीक पहुंच गया है। इन सभी सिस्टम के कारण राजस्थान में अगले 3-4 दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है।
फोटो: बारिश

अन्य सम्बंधित खबरे