It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

शहर में 8, हमीरगढ़ में 10 इंच बरसात, ऑरेंज अलर्ट जारी
By Lokjeewan Daily - 03-07-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। जिले में बुधवार सुबह से लेकर गुरुवार सुबह तक मेघ रह-रहकर बरसे। सुबह 7 बजे बाद हल्की फुहार रही और फिर बारिश बंद हो गई। मेघों की मेहर के शहर के साथ ही जिले के ग्रामीण अंचल व दूर दराज के हिस्सों में भी रही। जिले में कुल  1632 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार जिले में गुरुवार सुबह 8 बजे तक सर्वाधिक दस इंच  बारिश हमीरगढ़ में दर्ज की गई। जबकि भीलवाड़ा शहर में दूसरे स्थान पर रहा। भीलवाड़ा में करीब आठ इंच यानि 190 मिमी बारिश हुई। जो कि इस सीजन का एक रिकॉर्ड है।  कोटड़ी में 124 मिमी यानि पांच इंच बरसात हुई। उधर बुधवार को बरसात से रोडवेज बस स्टैंड, नेहरू रोड, माणिक्यनगर, कृषि उपज मंडी, सीतारामजी की बावड़ी, जूनावास, बहाला, सिंधुनगर, बड़ला चौराहा, पथिक नगर, मलाण, चपरासी कॉलोनी के अधिकांश हिस्से जल मग्न हो गए जिससे काफी परेशानियां हुई। निचली बस्तियों में भी पानी घुस आया। बारिश से प्रमुख बाजारों, चौराहा व भीड़भरे मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार से जाम के हालात रहे। अजमेर पुलिया पर भी दिन में कई बार जाम लगा। रेलवे फाटक, रामधाम, चन्द्रशेखर आजादनगर के साथ ही रिजर्व पुलिस लाइन क्षेत्र के अंडरपास पानी से लबालब रहे। यहां पानी की निकासी के लिए नगर निगम ने पंप सेट लगा रखे थे। इससे आवाजाही बाधित रही।
त्रिवेणी व एरू नदी रही उफान पर
जिले में तिलस्वां महादेव स्थित एरू नदी उफान पर रही। बनास, बेडच और मेनाली नदी में पानी की जोरदार आवक हुई। इससे त्रिवेणी नदी में उफान आ गया। यहां त्रिवेणी संगम के मंदिर आधे से ज्यादा पानी में डूब गए हैं। मांडलगढ़ क्षेत्र का गोवटा बांध भी बुधवार दोपहर में छलक उठा। ऊपरमाल क्षेत्र में सुबह से हो रही तेज बारिश से गोवटा बांध पर दोपहर बाद लगभग तीन फीट की चादर चली। लाडपुरा के निकटवती मेनाल जलप्रपात भी वेग से बह उठा। बिजौलियां क्षेत्र में भडक़ जलप्रपात भी गति से बहा।
भीलवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रदेश में मानसून जबरदस्त रूप से सक्रिय नजर आ रहा है। इसमें भीलवाड़ा में आज भी अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अजमेर में भी अति भारी वर्षा, बूंदी, चित्तौड़ग़ढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर, नागौर और पाली में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
जिले में सुबह 8 बजे तक बारिश
स्थल  मिमी बारिश
हमीरगढ़ 230 मिमी
भीलवाड़ा 190 मिमी
कोटड़ी 124  मिमी
मांडलगढ़ 87मिमी
कारोईकलां 134  मिमी
बनेड़ा 70 मिमी
आसींद 65 मिमी
जहाजपुर 57 मिमी
शाहपुरा 55 मिमी
पारोली 44 मिमी
शक्करगढ़ 38 मिमी
मांडल 58  मिमी
बिजौलिया 34 मिमी
रूपाहेली 73 मिमी
डाबला 67 मिमी
सहाड़ा 32 मिमी
काछोला 28  मिमी
ज्ञानगढ़ 35 मिमी
फूलियाकलां 16 मिमी
रायपुर 22 मिमी
शंभूगढ 21 मिमी
मोखुंदा 07 मिमी
बागोर 09  मिमी
करेड़ा 21  मिमी
हुरडा 80 मिमी
कुल बारिश 1632 मिमी

अन्य सम्बंधित खबरे