It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

स्कॉर्पियो लूट के मामले में फरार 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 04-07-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन।  पुर थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो लूट के मामले में फरार 10 हजार रूपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।  पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया ने बताया कि 28 फरवरी को उज्जैन में रहने वाले अनिल बैरागी ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि वो ड्राइवर है और 27 फरवरी को उसकी गाड़ी की बुकिंग उज्जैन से अजमेर के लिए की गई। जिस पर वो तीन-चार व्यक्तियों के साथ शाम करीब 6-7 बजे उज्जैन से गाड़ी लेकर अजमेर के लिए रवाना हुए। रास्ते में चित्तौड़ बाईपास पर एक व्यक्ति ने उल्टी करने का बहाना किया और गाड़ी रुकवाई गाड़ी रोकते ही सभी ने मेरे साथ मारपीट की। मुझे गाड़ी में पटक कर मेरे हाथ पैर बांध दिए और बंदूक निकलकर मुझे मारने की धमकी देते हुए मेरे पास रखे 7 हजार कैश, मेरा मोबाइल और स्कॉर्पियो लूट कर मुझे झाडय़िों में हाथ पैर बांधकर पटक कर चले गए।4 आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया इस मामले में शामिल रामनिवास, शहरुद्दीन, मुख्तार उर्फ मुकीम ओर शैलेश भामरे को गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात के बाद से ही जाहिर मेव और भूरा मेव पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहे थे। इन पर पुलिस ने पुलिस 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने जाहिर को पकडऩे में सफलता हासिल की। टीम ने इनफॉरमेशन कलेक्शन, टेक्निकल अनुसंधान, कॉल डिटेल और परंपरागत पुलिसिंग से जाहिर उर्फ जाहिर मेव (22) पिता शमशु मेव 22 निवासी डीग को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया, एएसआई कैलाश मीणा, हेड कॉन्स्टेबल इस्लाम, कॉन्स्टेबल राजवीर और जगदीश शामिल रहे।

अन्य सम्बंधित खबरे