It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

अब पोस्ट ऑफिस सेे राखी के साथ भेज सकेंगे मिठाई, काजू-बादाम
By Lokjeewan Daily - 07-07-2025

- डाक विभाग उपलब्ध करवाएंगा विशेष बॉक्स
- राखी के साथ भेजे जा सकते है उपहार
भीलवाड़ा लोकजीवन। भारतीय डाक विभाग अब सिर्फ चि_ियां पहुंचाने का माध्यम नहीं रहा, बल्कि बदलते समय के साथ इसने अपनी सेवाओं का विस्तार किया है। बैंकिंग, बीमा और आधार जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं वाजिब दाम पर उपलब्ध कराकर डाक विभाग देशवासियों के जीवन को आसान बना रहा है। इस साल रक्षाबंधन के पावन पर्व को खास बनाने के लिए डाक विभाग ने भाई-बहनों के प्रेम को समर्पित कई अनूठी योजनाएं और सेवाएं पेश की हैं, जिनका लाभ उठाकर वे एक-दूसरे को खुशियां दे सकते हैं।  भीलवाड़ा डाकघर अधीक्षक शेलेन्द्र कुमार ने बताया कि डाक विभाग ने 9 अगस्त को आने वाले रक्षाबंधन के लिए विशेष वाटर प्रुफ लिफाफे और हार्ड बोर्ड के राखी बॉक्स तैयार किए हैं। लिफाफे की कीमत 10 रुपए और बॉक्स की कीमत 30 रुपए रखी गई है। यह सभी डाकघरों में उपलब्ध कराए गए है। इसमें राखी के साथ ही मिठाई और ड्राय फुट्रस, कुमकुम, मोली भी भेजे जा सकेंगे। यह लिफाफा एवं बॉक्स बहनों की राखियों व मिठाई व काजू-बादाम को भाइयों तक सुरक्षित और समय पर पहुंचाने में मदद करेंगे। इतना ही नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि राखियां निर्धारित समय पर पहुंचें, डाक विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। छुट्टियों के दिन भी डाक वितरण की योजना बनाई है। बारिश के मौसम को देखते हुए, राखियों को गीले होने से बचाने के लिए वाटरप्रुफ बॉक्स और लिफाफों की भी नई व्यवस्था शुरू की गई है।
सावन में अभिषेक के लिए मिल रहा गंगाजल
डाकघर अधीक्षक शेलेन्द्र कुमार ने बताया कि 11 जुलाई से सावन माह की शुरूआत हो रही है। ऐसे में पूजा व भगवान शंकर के अभिषेक के लिए गंगोत्री का गंगाजल भी डाकघर में उपलब्ध कराया गया है। 30 रुपए में 250 मिली गंगाजल किसी भी डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है। 

अन्य सम्बंधित खबरे