It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने कहा कि जैन धर्म ने दुनिया को शांति व अहिंसा का संदेश प्रदान किया जिसकी वर्तमान समय में विश्व को सबसे अधिक आवश्यकता है। राज्यपाल बागड़े बतौर मुख्य अतिथि
आरसी व्यास कॉलोनी में धांधोलाई स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। अवसर था श्रमण संघीय जैन दिवाकरीय मालव सिंहनी पूज्या श्री कमलावतीजी म.सा. की सुशिष्या अनुष्ठान आराधिका पूज्य महासाध्वी डॉ.श्रीकुमुदलताजी म.सा. आदि ठाणा 4 के चातुर्मासिक मंगल प्रवेश कार्यक्रम का। राज्यपाल बागड़े ने चातुर्मासिक मंगल प्रवेश की बधाई देते हुए कहा कि चातुर्मास आत्मकल्याण के लिए चिंतन करने और स्वयं की जिंदगी में आध्यात्मिक पॉजिटिव चेंज लाने का अवसर है। महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा.आदि ठाणा के सानिध्य में मंगल प्रवेश कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं समाज के वरिष्ठजन शामिल हुए। महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा. ने कहा कि चातुर्मास में अधिकाधिक धर्म ध्यान,जप,तप त्याग करके हम कर्म निर्जरा करने के साथ जीवन के परम लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा चातुर्मास भगवान महावीर के दर्शन एवं सिद्धांतों में आस्था रखने वाले जैन समाज के साथ सभी लोगों का चातुर्मास है चाहे वह जन्म से जैन नहीं हो। साध्वी महाप्रज्ञाजी म.सा. ने भजन के माध्यम से जिनशासन भक्ति की प्रेरणा प्रदान की। समारोह के शुरू में साध्वी मंडल ने नवकार महामंत्र की आराधना सहित मंगलकारी स्रोत की आराधना की। चातुर्मास समिति के संयोजक महावीरसिंह चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत चातुर्मास समिति के संयोजक दौलतमल भडक़त्या ने किया। कार्यक्रम के शुरू में सुभाषनगर जैन महिला मण्डल एवं जैन दिवाकर महिला मण्डल की सदस्यों ने मंगलाचरण एवं स्वागतगीत की प्रस्तुति दी। आभार सचिव राजेन्द्र सुराना ने जताया।
मंगल कलशयात्रा का जगह-जगह स्वागत, झांकियां रही आकर्षण
आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति सुभाषनगर के तत्वावधान में चातुर्मास के लिए शिवाजी पार्क के पास स्थित सुनीलकुमार सुराणा के निवास से महासाध्वी मण्डल के सानिध्य में भव्य मंगलप्रवेश कलश यात्रा शुरू हुई। श्राविकाएं चुंदड़ पहन सिर पर मंगल कलश धारण करके चल रही थी। भगवान महावीर, जैन धर्म और जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा. के जयकारे गूंजायमान होते रहे। प्रवेश यात्रा में सबसे आगे जैन धर्म के मूल सिद्धांतों और महापुरुषों के जीवन से परिचय कराने वाली सजीव झांकियां थी। जिनशासन के प्रति श्रद्धा व भक्ति से ओतप्रोत श्रावक-श्राविकाओं का सैलाब आज उमड़ पड़ा। मार्ग में जगह-जगह तोरणद्वार भी लगाए गए थे। मंगल प्रवेश यात्रा सुभाषनगर स्थानक पहुंच संपन्न हुई।
देश भर से आए श्रावक-श्राविकाएं
चातुर्मास मंगल प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, पूना, बैंगलोर, चित्तौडग़ढ़, जयपुर, निम्बाहेड़ा, नीमच, मन्दसौर, रतलाम, इन्दौर, बिजयनगर, गंगापुर, गुलाबपुरा, उदयपुर सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रावक-श्राविकाएं भीलवाड़ा पहुंचे थे।
आरयूएचएस में पोस्टमार्टम सुविधा शुरू - सभी रिपोर्ट्स होंगी ऑनलाइन . . .
2025-07-08 12:51:44
किसान, युवा, महिला एवं मजदूर के उत्थान में कारगर हो रहा पखवाड़ा, ग . . .
2025-07-08 12:49:36
राजनीति में ‘चेहरे पे कई चेहरे’, पर प्रो. सांवरलाल जाट ऐसे नहीं थ . . .
2025-07-07 12:51:29
जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ाया . . .
2025-07-08 13:02:40
गावों को बैंकिंग, बीमा और पेंशन सुविधा से जोड़ा जाएगा . . .
2025-07-08 12:59:46
जयपुर में 13 साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश : पिज्जा-आइसक्रीम का . . .
2025-07-08 12:54:04