It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

करोली में आधी रात ढहा मकान, एक की मौत, एक गंभीर, परिवार ने भाग कर बचाई जान
By Lokjeewan Daily - 15-07-2025

राजसमंद लोकजीवन। काकरोली शहर के धोरा मोहल्ला में रात 2 बजे  एक पुराना मकान धंस गया। मकान में सो रहे दो भाइयों के परिवारों में से बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई है बाकी सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचाई है। मृतक की पत्नी की हालत गंभीर है जिसको उदयपुर रेफर किया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचा रेस्क्यू दल कांकरोली पुलिस ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया जानकारी के अनुसार मंगलवार आधी रात कांकरोली के धोरा मोहल्ला में रहने वाले दो भाई गोविंद सिंह और करण सिंह का परिवार अपने पुस्तैनी  मकान में वर्षों से रह रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयो वैसे गोविंद सिंह और उसकी पत्नी मंजू कंवर एक कमरे में सो रहे थे। वही गोविंद सिंह का पुत्र संजू अपने काका करण सिंह और उसके बच्चों के साथ सो रहे थे  की रात्रि 2 बजे अचानक मकान का कंपन होना शुरू हुआ था कि दूसरे कमरे में सो रहे  छोटे भाई करण और बेटा संजू और करण सिंह के दो बच्चो के ऊपर कंकर गिरने से उनकी नींद खुल गई पूरा परिवार बाहर आकर देखा तो मकान गिरने की नौबत में आ गया था। छोटे भाई करण ने बड़े भाई गोविंद सिंह को आवाज़ लगाई मगर गोविंद सिंह गहरी नींद में होने से उठ नहीं पाया इस बीच पत्नी भागने संभल पाती की मकान धंस गया। छोटा भाई करण कुछ संभल पाता कि अगले ही पल मकान धंस गया। मकान धंसने से अंदर सो रहे गोविंद सिंह की दबने से मौके पर ही मौत हो गई बचाने कोशिश में पत्नी मंजू कुवर गंभीर रूप से घायल हो गई श।मकान गिरने की आवाज से मोहल्ला वासी एकत्रित हो गए और घायल मंजू कुवर को तुरंत आर के जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। मंजू कंवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। धोरा मोहल्ला में मकान देखने से नगर परिषद के कर्मचारी सिविल डिफेंस और पुलिस के जवानो द्वारा बचाव राहत कार्य जारी है।
द्वारकाधीश मंदिर में गोविंद सिंह की थी सेवा
कांकरोली के दौरान मोहल्ला में पुराना मकान धंसने से मौत हुई गोविंद सिंह विश्व प्रसिद्ध कांकरोली द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुर जी की सेवा में काम करते थे। गोविंद सिंह का परिवार कृष्ण भक्ति में रहता था। सावन माह में 2 दिन पूर्व हुए मणि दर्शन में गोविंद सिंह ने ठाकुर जी को सुशोभित करने वाले मणी के दर्शन करवाए थे। यह दर्शन वर्ष भर में एक ही बार होते हैं। मणि दर्शन में हजारों की संख्या में वैष्णव द्वारकाधीश मंदिर पहुंचने हैं।
सिविल डिफेंस में आपदा में बचता था दूसरों की जान
कांकरोली के धोरा मोहल्ला में मकान धंसने से हुई गोविंद सिंह की मौत को पूरे मोहल्ला गमगीन माहौल में है। गोविंद सिंह का छोटा भाई करण सिंह राजसमंद सिविल डिफेंस में वर्षों से सेवा देता रहा हैं। करण सिंह के बारे में बताया जाता है कि अब तक उसने आपदा में फंसे 300 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाई है। मगर आज अपने परिवार पर आपदा आई तो करण सिंह अपने बड़े भाई गोविंद सिंह को बचा नहीं पाए यह करण सिंह के लिए जीवन भर मलाल रहेगा।

अन्य सम्बंधित खबरे