It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का राजसमंद दौरा, महाविद्यालय में किया स्कूटी का वितरण
By Lokjeewan Daily - 15-07-2025

राजसमंद लोकजीवन। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा मंगलवार को राजसमंद दौरे पर रहे। इस मौके पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड राजसमंद विधायक दिप्ली किरण माहेश्वरी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा ने सेठ रंगलाल राजकीय महाविद्यालय में कालीबाई भील और देवनारायण योजना केअंतर्गत होनहार छात्राओं को 22 स्कूटीयों का वितरण किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने  श्रीनाथजी और द्वारकाधीश जी और चारभुजा नाथ जी को नमन करते हुए कहा कि मेवाड़ की पवित्र धरा पर सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमंद के नव निर्मित कक्षा के उद्घाटन के अवसर पर सांसद महिमा कुमारी ने 30 लाख रुपए की घोषणा की इसलिए शिक्षा के मंदिर में हमारे आने वाली पीढ़ी जो आने वाला भविष्य बनाने में सफलता मिलेगी। आज आने वाली चुनौतियां हैं की शिक्षा किस तरह का शिक्षा का वातावरण बच्चों में आपको मिले और किस तरह के संस्कार लेकर बच्चे समाज की सेवा कर सके। संस्कार हमारी संस्कृति का हिस्सा है आने वाले हमारे युवा गौरव है उनके सामने इस संस्कारों को हम अपने संस्कारों में रहेंगे तो हिंदुस्तान के राजस्थान के संस्कार और हमारी संस्कृति रही है। आने वाले समय में हर चुनौती का सामना कर सकते हैं लेकिन हमारी शिक्षा वही होनी चाहिए जिसमें संस्कार और हमारी संस्कृति जिंदा रहे हमारी सरकार की प्रति और ऐतिहासिक धरा पर खड़े होकर में स्पष्ट रूप से अनुभव कर रहा हूं कि राजस्थान का भविष्य उज्जवल है। शिक्षा आधार कुछ गुणवत्ता वाली शिक्षा है वर्ष 1994 से वर्तमान भवन में चल रहा है तो यह केवल एक निर्माण कार्य नहीं है बल्कि एक ऐसा है जो हमारे युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में भागीदार बने 1737 विद्यार्थी अध्यनरत हैजिसमें से 700 बालिकाओं को धन्यवाद देना चाहूंगा मेरी इन प्यारी प्यारी बालिकाओं को आज शिक्षा में हमारी बालिकाएं बहुत ज्यादा आगे बढ़ रही है यह इस बात का संकेत है कि हमारी बेटियां शिक्षा के प्रति समाज में नाम रोशन करेगी। इसी विश्वास को और फल देने हेतु आज हम स्कूटीयों का का वितरण भी कर रहे है। बल्कि एक संदेश है कि अब हमारी बेटियां अपनी शिक्षा के लिए किसी पर निर्भर नहीं है। इस मौके पर राजसमंद भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक प्राचार्य सुमन बडोला जिला कलेक्टर अरुण मखीजा प्रधान अरविंद सिंह के साथ भाजपा कार्यकर्ता और कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थी मौजूद थे।

अन्य सम्बंधित खबरे