It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। उपनगर पुर में एक धर्मस्थल में लगी प्रतिमा पर गंदगी फेंकने से बीती रात माहौल गर्मा गया। घटना के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने वरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की, देर रात तक लोग मौके पर जमा थे बाद में समझाइश ओर आश्वासन के बाद माने ओर धरना समाप्त किया। उधर पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को डिटेन किया। इनसे पूछताठ की जा रही है । जानकारी के अनुसार पुर थाना क्षेत्र में माली समाज का एक धर्मस्थल का है। बीती रात यहां ें अज्ञात व्यक्ति ने प्रतिमा पर गंदगी फेंक दी। इसका पता चलने पर बड़ी संख्या में लोग इक_ा हो गए। दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धर्मस्थल के बाहर धरने पर बैठ गए। हनुमान चालीसा का पाठ एवं भजन-कीर्तन किए। घटना के बाद हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं और लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया। पुलिस प्रशासन को सूचना देकर दोषियों को तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई। सूचना मिलने पर पुर सीआई पुष्पा कासोटिया मय जाप्ता मौके पर पहुंची और माहौल को शांत करने का प्रयास किया। हिंदू समाज के लोग दोषियों की गिरफ्तारी होने की मांग को लेकर अड़े रहे। करीब तीन घंटे चला प्रदर्शन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का विश्वास दिलाने पर समाप्त कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले मेंं तीन लोगों को हिरासत में लिया है इनसे पूछताछ की जा रही है।
जस्टिस केआर श्रीराम बने राजस्थान हाईकोर्ट के 43वें मुख्य न्यायाधी . . .
2025-07-21 17:45:09
मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक:अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में अलर्ट . . .
2025-07-21 12:59:09
पानी का बहाव तेज होने पर बनास नदी में फंसे 17 लोगों को SDRF ने बच . . .
2025-07-19 13:36:47
जयपुर में युवक की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने जयपुर-आगरा हाईवे . . .
2025-07-21 13:19:54
जयपुर के माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल को सोमवार सुबह बम से उड़ान . . .
2025-07-21 13:15:43
मिस राजस्थान-2025 की विनर बोलीं- ये जीत अंत नहीं शुरुआत . . .
2025-07-19 13:21:16