It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। सांगानेर की रामदेव कॉलोनी में स्थित बाबा रामदेव मंदिर को लेकर सर्वसमाज और रेगर समाज के बीच चल रहा विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। सर्वसमाज के लोगों ने सुभाषनगर थाने में एक लिखित शिकायत देकर रेगर समाज के कुछ व्यक्तियों पर मंदिर पर जबरन कब्जा करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश करने का आरोप लगाया है। दरअसल, शिकायतकर्ता लालचंद पुत्र बंशीलाल धोबी के अनुसार, रामदेव कॉलोनी में स्थित बाबा रामदेव मंदिर का निर्माण सभी मोहल्लेवासियों और सर्वसमाज के सहयोग से हुआ है। आरोप है कि पिछले 5-7 दिनों से रेगर समाज के कुछ लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने से रोक रहे हैं और यह दबाव बना रहे हैं कि यह मंदिर केवल रेगर समाज का है। लालचंद ने अपनी शिकायत में बताया कि जब मोहल्लेवासियों ने इस पर आपत्ति जताई, तो आरोपी व्यक्तियों ने दंगा-फसाद कराने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई, 2025 को सुबह करीब 11 बजे जब वे और अन्य लोग मंदिर में पूजा कर रहे थे, तब कुछ लोग लाठियां लेकर आए और उन्होंने गाली-गलौज की। उन्होंने मंदिर पर रेगर समाज का नाम लिखने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर मारपीट भी हुई।
झूठे एससी/एसटी मुकदमे का आरोप
सर्वसमाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद उन्होंने सुभाषनगर थाने में एक रिपोर्ट दी थी, लेकिन आरोपियों ने बदले की भावना से स्वर्ण जाति के लोगों को निशाना बनाकर एक झूठा एससी/एसटी मुकदमा (नं. 291/2025) दर्ज करा दिया। शिकायत में कहा गया है कि इस झूठे मुकदमे से पूरे हिंदू समाज में भारी रोष है। सर्वसमाज ने थाने से मांग की है कि रेगर समाज द्वारा दर्ज कराए गए इस मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग
इस मामले को लेकर सर्वसमाज के कई लोगों ने हस्ताक्षर कर एक ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और दोनों पक्षों की बात सुनकर एक निष्पक्ष जांच करें, ताकि कॉलोनी का सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और किसी भी निर्दोष व्यक्ति को गलत तरीके से फंसाया न जा सके।
नीरज गुप्ता मीडिया कॉउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय महासचिव, . . .
2025-08-13 12:26:14
संजय राठी ने मनाया 59वां जन्मदिवस, पर्यावरण संरक्षण हेतु रोपित कि . . .
2025-08-13 12:25:35
माही-डैम को जवाई-बांध से जोड़ने का प्रोजेक्ट जल्द होगा शुरू . . .
2025-08-07 13:05:14
भारत की नागरिकता पाकर खिले पाक विस्थापितों के चेहरे, जयपुर में 10 . . .
2025-08-07 15:28:41
रक्षाबंधन पर जयपुर- जोधपुर- उदयपुर से चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेन . . .
2025-08-07 13:07:25
सोशल मीडिया पर महिलाओं को परेशान करने वाला गिरफ्तार . . .
2025-08-06 12:59:54