It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

रक्षाबंधन कल, दिनभर बांध सकें गे राखी, बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ं
By Lokjeewan Daily - 08-08-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। श्रावण पूर्णिमा के दिन शनिवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक, रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाएगा। भीलवाड़ा शहर सहित पूरे जिले में इस त्यौहार को लेकर ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।  शहर के मुख्य बाज़ार, गली-मोहल्लों और चौराहों पर ख़ूब रौनक है, जहाँ लोग पर्व की तैयारियों के लिए खरददारी में में जुटे हुए हैं। रक्षाबंधन से एक दिन पहले बाज़ारों में राखियों की दुकानों पर खरीददारी परवान पर है।  हर तरफ़ रंग-बिरंगी राखियाँ लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इस साल बाज़ार में पारंपरिक राखियों के साथ-साथ कई नई और मनमोहक वैराइटी भी देखने को मिल रही हैं। दुकानदारों ने ग्राहकों की पसंद और बजट का ख़ास ध्यान रखा है।
बच्चों के लिए म्यूजिक राखी
बच्चों को लुभाने के लिए इस साल बाज़ार में टेडीबीयर, लाइट और म्यूजक़ि वाली राखियाँ ख़ूब बिक रही हैं। इन राखियों में उनके पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर भी बने हुए हैं। बड़ों के लिए एडी स्टोन, कुंदन और जरक़न वाली फैंसी राखियों की माँग बढ़ी है।
सोने चांदी की राखियां भी उपलब्ध
जो लोग बजट की परवाह नहीं करते, वे सर्राफा बाज़ार का रुख कर रहे हैं। यहां सोने और चाँदी से बनी विशेष राखियों की भी ख़ूब बिक्री हो रही है। सोने व चांदी की राखियां भी विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध है।
मिठाइयों और उपहारों की भी तैयारी
राखियों के साथ-साथ मिठाई और उपहार की दुकानों पर भी ख़ूब भीड़ लगी है। बहनें अपने भाइयों को राखी बाँधने के बाद मुँह मीठा कराने के लिए पारंपरिक मिठाइयाँ, जैसे लड्डू और बर्फी के साथ-साथ चॉकलेट और अन्य फैंसी मिठाइयाँ भी खऱीद रही हैं। उपहारों की दुकानों पर भी बहनों के लिए आकर्षक तोहफे खरीदने वालों की भीड़ लगी है।
पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा
रक्षाबंधन के मौके पर बाज़ारों में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। पुलिस की टीमें बाज़ारों में लगातार गश्त कर रही हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। लोगों से भी अपील की गई है कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सतर्क रहें।
रक्षाबंधन का चौघडि़ए अनुसार मुहूर्त
पेंच के बालाजी मंदिर के पुजारी पं. आशुतोष शर्मा ने बताया कि श्रावण शुक्ल पूर्णिमा पर दिनभर भद्रा नहीं है। इस कारण सूर्योदय से रात तक राखी बांधी जा सकती है।  जो लोग चौघडिय़ा के अनुसार रक्षाबंधन पर्व मनाते है। उनके लिए सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक शुभ वेला, दोपहर 12.05 से 12.40 बजे तक अभिजित मुहूर्त, दोपहर 2 से रात्रि 8.30 बजे बाद तक चल, लाभ, अमृत, लाभ व गौधुलिक वेला का मुहूर्त रहेगा।

अन्य सम्बंधित खबरे