It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। बिजौलियाँ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चैन स्नैचिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य मास्टरमाइंड की तलाश जारी है। बिजोलिया थाना अधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि 3 अगस्त को बिजोलिया निवासी राहुल पुत्र चान्दमल जैन बिजोलिया थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें राहुल ने बताया कि उसकी दादी कमला बाई मन्दिर दर्शन कर वापिस घर आ रही थी इसी दौरान नगर पालिका चौक के पास मोटर साईकिल सवार दो व्यक्तियों ने राम- राम बोलकर ध्यान भटकाकर गले से झपटा मारकर 30 ग्राम वजनी सोने की चैन को लेकर फरार हो गये । जिस पर बिजोलिया पुलिस द्वारा प्रकरण सख्या 227 / 2025 धारा 304 (2) बीएनएस मैं मामला दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान जारी रखा। इस दौरान थाना अधिकारी ने एक टीम गठित करतहुए घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया 7 घटना के दौरान मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति पूर्व से ही मोटरसाईकिल को रास्ते में खड़ी कर चालक मोटर साईकिल पर बैठा रहा व एक व्यक्ति नीचे उतरकर खडा रहा। जैसे ही पीडिता उनके पास आई तो नीचे खडे व्यक्ति ने राम-राम बोलकर पीडिता का ध्यान भटकाकर उसके गले से झपटा मारकर सोने की चैन खीचकर मोटर साईकिल से फरार हो गये। घटना स्थल के आस पास व जिस मन्दिर पर पीडिता दर्शन करने के लिए जाती थी उस जैन मन्दिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरो की विडियो फुटेज देखी गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबीर से सम्पर्क कर अपराधियों को आईडेंटीफाई किया व उनको डिटेन कर पुछताछ की गई पुछताछ में घटना करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी रवि स्वर्णकार और अश्विनी वैष्णव को गिरफ्तार किया गया। व घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। पुलिस टीम में विजय सिंह हेड कांस्टेबल, हरि कांस्टेबल, दलवीर कांस्टेबल (विशेष योगदान), सिंह कांस्टेबल (विशेष योगदान) शामिल थे। । पुलिस ने इस मामले में रवि स्वर्णकार पिता भंवरलाल जाति स्वर्णकार उम्र 31 साल निवासी छोटा दरवाजा, बिजौलिया, अश्विनी कुमार उर्फ काकु पिता अशोक जाति वैष्णव उम्र 23 साल निवासी छोटा दरवाजा, बिजौलिया को गिरफतार किया। घटना के मास्टर माइंड आरोपी आयुष पिता ओम लक्ष्कार निवासी
बिजौलिया की तलाश जारी है। जिससे ओर भी वारदाते खुलने की संभावना जताई जा रही है।
नीरज गुप्ता मीडिया कॉउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय महासचिव, . . .
2025-08-13 12:26:14
संजय राठी ने मनाया 59वां जन्मदिवस, पर्यावरण संरक्षण हेतु रोपित कि . . .
2025-08-13 12:25:35
माही-डैम को जवाई-बांध से जोड़ने का प्रोजेक्ट जल्द होगा शुरू . . .
2025-08-07 13:05:14
भारत की नागरिकता पाकर खिले पाक विस्थापितों के चेहरे, जयपुर में 10 . . .
2025-08-07 15:28:41
रक्षाबंधन पर जयपुर- जोधपुर- उदयपुर से चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेन . . .
2025-08-07 13:07:25
सोशल मीडिया पर महिलाओं को परेशान करने वाला गिरफ्तार . . .
2025-08-06 12:59:54