It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

चौदह साल से फरार 10,000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 12-08-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। भीलवाड़ा पुलिस की जिला विशेष टीम और सुभाषनगर थाना पुलिस ने 14 साल से फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिल जाट, जिस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था, को हरियाणा के भिवानी से दबोचा गया। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पारस जैन और पुलिस उपाधीक्षक श्री श्यामसुंदर विश्नोई के मार्गदर्शन में, सुभाषनगर थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दरअसल, आरोपी अनिल जाट (42) पुत्र लोकराम जाट निवासी मोतीपुरा, थाना सिवाणी, जिला भिवानी, हरियाणा, सुभाषनगर थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 162/2011 धारा 19/54, 54ए एक्साइज एक्ट और 299 सीआरपीसी के तहत पिछले 14 सालों से फरार चल रहा था।
पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए आरोपी के ठिकाने का पता लगाया और हरियाणा के भिवानी से उसे पकडऩे में सफलता हासिल की। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।  

अन्य सम्बंधित खबरे