It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। पुलिस थाना कारोई ने रामदेवनगर (भुणास) में एक वृद्ध महिला के साथ हुई लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटा हुआ सोने का सामान भी बरामद कर लिया है। दरअसल, 31 जुलाई, 2025 को दोपहर करीब 3 बजे, 70 वर्षीय जमनी देवी अपने नोहरे का फाटक खोल रही थीं, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश बदमाश उनके पास आए। एक आरोपी ने उनका गला पकड़ लिया और चाकू दिखाकर उनके गले से सोने की रामनामी, दो मान्दलिया और चार सोने के मोती लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद, पीड़ित महिला के बेटे लेहरु गाडरी ने कारोई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सहायता से आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वे अपनी बिना नंबर की मोटरसाइकिल महेंद्रगढ़ के जंगलों में छोडक़र भाग गए। इसके बाद, पुलिस ने मुखबिरों की सूचना और संपत्ति संबंधी अपराधों में पहले से शामिल अपराधियों से पूछताछ के आधार पर, गंगापुर थाने से गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी जाकिर हुसैन (25), पुत्र कासम अली, निवासी नांदसा खालसा व पप्पूलाल (25), पुत्र शांतिलाल, निवासी नांदसा खालसा है। कार्रवाई में कारोई थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में दिनेश कुमार, हेमेंद्र सिंह, नरपत सिंह और विक्रम की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नीरज गुप्ता मीडिया कॉउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय महासचिव, . . .
2025-08-13 12:26:14
संजय राठी ने मनाया 59वां जन्मदिवस, पर्यावरण संरक्षण हेतु रोपित कि . . .
2025-08-13 12:25:35
माही-डैम को जवाई-बांध से जोड़ने का प्रोजेक्ट जल्द होगा शुरू . . .
2025-08-07 13:05:14
भारत की नागरिकता पाकर खिले पाक विस्थापितों के चेहरे, जयपुर में 10 . . .
2025-08-07 15:28:41
रक्षाबंधन पर जयपुर- जोधपुर- उदयपुर से चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेन . . .
2025-08-07 13:07:25
सोशल मीडिया पर महिलाओं को परेशान करने वाला गिरफ्तार . . .
2025-08-06 12:59:54