It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

7 साल से फरार 5000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, चिटफंड मामले में था वांटेड
By Lokjeewan Daily - 13-08-2025

भीलवाड़ा। प्रतापनगर पुलिस ने धोखाधड़ी और चिटफंड अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में पिछले 7 सालों से फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर ?5,000 का इनाम घोषित था। दरअसल, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, प्रतापनगर थानाधिकारी सुरजीत ठोलिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचनाओं की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी की पहचान नारायण लाल, उम्र 34 वर्ष, निवासी कलालों की आंती, देवगढ़, राजसमंद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह मामला 7 जून 2018 को ईश्वर राम चौधरी की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया था कि नरपत मेवाडा ने बी.टी.सी वर्ल्ड ट्रेड नाम की एक कंपनी बनाकर बिटकॉइन के नाम पर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया। उसने प्रार्थी और अन्य लोगों को कंपनी का सदस्य बनाकर उनके खातों से और नगद रूप में करीब 70 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले में नरपत मेवाडा के साथ-साथ नरेश मेवाडा, राजेश जयसवाल और नारायण लाल भी शामिल थे। पुलिस टीम ने आरोपी नारायण लाल का मुंबई में विभिन्न स्थानों पर पीछा किया और आखिरकार उसे उदयपुर से हिरासत में ले लिया। विस्तृत पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है, जिसमें देवगढ़ और प्रतापनगर थानों में धोखाधड़ी और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।  

अन्य सम्बंधित खबरे