It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- मंदिर के दोनों ओर बना रहे भव्य प्रवेश द्वार
- वृंदावन के कलाकार बना रहे फूल बंगला
भीलवाड़ा। शहर के प्रसिद्ध पेंच के बालाजी मंदिर में इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मन ाया जाएगा। शनिवार को होने वाले इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिर के महंत पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बजरंग मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चंद्र मानसिंहका और अनिल कुमार मानसिंहका के मार्गदर्शन में सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मंदिर के सेवक और भक्तजन मिलकर इस कार्य में सक्रियता से जुटे हैं। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर को एक आकर्षक और दिव्य रूप दिया जा रहा है। मंदिर के दोनों ओर, बालाजी मार्केट में भव्य प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। पूरी बाजार और मंदिर परिसर में विशेष स्वचालित विद्युत सज्जा की जाएगी, जिससे रात के समय पूरा क्षेत्र जगमगा उठेगा। इस अवसर पर श्रीराम दरबार और श्री हनुमानजी महाराज का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा। भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा तैयार किया गया फूल बंगला होगा, जो मंदिर की शोभा को और बढ़ा देगा। इसके साथ ही, श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी विभिन्न लीलाओं को दर्शाती मनमोहक झाँकियाँ भी प्रदर्शित की जाएंगी, जिन्हें देखकर भक्तगण भाव-विभोर हो जाएंगे।
विशेष पूजा-अर्चना और दुग्धाभिषेक
कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 5.15 बजे से दर्शन के साथ होगा, जहाँ भक्तगण भगवान के दर्शन कर सकेंगे। रात 10.30 बजे से 11.30 बजे तक 21 विद्वान पंडितों द्वारा एक विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पुरुष सूक्त और गोपाल सहस्त्रनाम के पाठ के साथ लड्डू गोपाल का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। यह अनुष्ठान भक्तों में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेगा।
महाआरती और भोग प्रसाद वितरण
जन्माष्टमी का सबसे खास क्षण रात्रि 12 बजे होगा, जब धूमधाम से महाआरती की जाएगी। महाआरती के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण शुरू होगा। इस वर्ष प्रसाद के लिए एक विशाल भंडारे की तैयारी है। लगभग 11 क्विंटल पंजीरी तैयार की जाएगी, जिसमें लगभग 300 किलो पीसा धनिया, 450 किलो शक्कर, 11 टिन शुद्ध घी और अन्य सामग्रियाँ शामिल होंगी। इसके साथ ही, 500 किलो पंचामृत का भी वितरण किया जाएगा। इतनी बड़ी मात्रा में प्रसाद की तैयारी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार जन्मोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमडऩे की उम्मीद है। मंदिर प्रशासन ने सभी भक्तों से इस दिव्य आयोजन में शामिल होकर भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है।
नीरज गुप्ता मीडिया कॉउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय महासचिव, . . .
2025-08-13 12:26:14
संजय राठी ने मनाया 59वां जन्मदिवस, पर्यावरण संरक्षण हेतु रोपित कि . . .
2025-08-13 12:25:35
माही-डैम को जवाई-बांध से जोड़ने का प्रोजेक्ट जल्द होगा शुरू . . .
2025-08-07 13:05:14
भारत की नागरिकता पाकर खिले पाक विस्थापितों के चेहरे, जयपुर में 10 . . .
2025-08-07 15:28:41
रक्षाबंधन पर जयपुर- जोधपुर- उदयपुर से चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेन . . .
2025-08-07 13:07:25
सोशल मीडिया पर महिलाओं को परेशान करने वाला गिरफ्तार . . .
2025-08-06 12:59:54