It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

व्यायामशाला पर पुलिस का छापा, 12 जुआरी गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 18-08-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दादी धाम मार्ग स्थित एक व्यायामशाला  पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 12 जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 57,960 रुपये नकद और जुआ सामग्री जब्त की। गिरफ्तार जुआरियों में एक कोच भी शामिल है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में की गई। टीम ने अचानक छापा मारा तो व्यायामशाला के भीतर जुआ का खेल चल रहा था। पुलिस को देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई।  एसपी धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली कि कांवाखेड़ा में मोक्षधाम के पास काफी संख्या में लोग इक_ा होकर जुआ-सट्टा खेल रहे हैं। इस पर कोतवाल गजेन्द्रसिंह नरुका और डीएसटी इंचार्ज राजपालसिंह और पुलिस टीम ने निजी स्कूल के पास स्थित व्यायामशाला में दबिश दी। वहां से ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 12 जनों को पकड़ा। इनमें कोतवाली थानांतर्गत हनुमान कॉलोनी राकेश तेली पुत्र जगन्नाथ, भीमगंज थानांतर्गत सांगानेरी गेट कोली मोहल्ला निवासी नरोतन पुत्र किशोर कोली, आरके कॉलोनी हाल महाराज की होटल के पास पुलिस लाइन के पीछे थाना प्रतापनगर निवासी देवेन्द्र वैष्णव पुत्र रामदत्त, चंद्रशेखर आजादनगर निवासी हीरालाल पुत्र जमुमल सिंधी, भीमगंज थानांतर्गत पुरानी धानमंडी निवासी बालमुकुंद पुत्र देवीलाल खटीक, कोतवाली थानांतर्गत कांवाखेड़ा जैन मार्बल के पास रहने वाले सुंदर चौधरी पुत्र रूपलाल जाट, सुभाषनगर थानांतर्गत पालड़ी रोड आरसी व्यारा कॉलोनी निवासी मुकेश पुत्र लादूलाल, न्यू हार बोर्ड हाल वैभवनगर निवासी अमित लखवानी पुत्र गोपालदास सिंधी, कोतवाली थानांतर्गत वाल्मीकि बस्ती सूर्यप्रकाश पुत्र भगवतीलाल, पालड़ी रोड आरसी व्यास कॉलोनी निवासी अर्जुन सांसी पुत्र कन्हैयालाल, नाडी के पास कांवाखेड़ा निवासी दिनेश भांबी पुत्र भैरूलाल और जनप्रिया पान के पीछे आरसी व्यास कॉलोनी निवासी शंकर पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार किया।

अन्य सम्बंधित खबरे