It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बजरी माफिया बेलगाम, ग्रामीणों की जिंदगी दांव पर, ट्रैक्टर दौड़ा तोड़े घर और बिजली के पोल
By Lokjeewan Daily - 25-08-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। जिले के सुठेपा गांव में सोमवार को अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने जमकर आतंक मचाया। तेज रफ्तार में घुसकर इन ट्रैक्टरों ने न सिर्फ एक मकान की दीवार और गेट को तोड़ा, बल्कि बिजली का खंभा भी गिरा दिया। हादसे के बाद जोरदार धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण इक_ा हुए तो ड्राइवर ट्रैक्टर छोडक़र भाग खड़े हुए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। यह घटना बड़लियास थाना क्षेत्र के सूठेपा गांव में हुई। सोमवार सुबह अवैध बजरी से भरे पांच ट्रैक्टर तेज रफ्तार से गांव की संकरी गलियों में फंस गए। इन्हें निकालने की जल्दबाजी में ड्राइवरों ने नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रैक्टर ने एक घर की दीवार और गेट को टक्कर मार दी, जबकि एक अन्य ने बिजली के पोल को तोड़ दिया। हादसे और धमाके की आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों को देखते ही सभी ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोडक़र फरार हो गए। बाद में, बड़लियास थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि ये ट्रैक्टर बड़लियास से बजरी भरकर चित्तौड़ जिले के कड़ा क्षेत्र की ओर जा रहे थे। गांव वालों ने इस घटना के बाद पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध बजरी माफिया दिन-रात तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्रॉलियां गांव से निकालते हैं, जिससे हमेशा जान का खतरा बना रहता है। एक ग्रामीण ने बताया कि गांव की गलियों में बच्चे, बूढ़े सभी निकलते हैं। इन बेलगाम ट्रैक्टरों पर अगर रोक नहीं लगी तो किसी दिन कोई बड़ा और जानलेवा हादसा हो सकता है।" ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि इस अवैध बजरी परिवहन पर तुरंत रोक लगाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

अन्य सम्बंधित खबरे