It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

वरिष्ठ नागरिक मंच का जोड़ रोग परामर्श शिविर 31 को
By Lokjeewan Daily - 26-08-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन वरिष्ठ नागरिक मंच (संस्थान) भीलवाड़ा द्वारा दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 30 अगस्त, शनिवार को सुबह 11 वरिष्ठ नागरिक भवनमें ग्रामीण क्षेत्र के 23 विद्यालयों के ज़रूरतमंद बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री वितरित की जाएगी। इस कार्यक्रम में  कलेक्टर जसमीत सिंह संधू मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्य जिलाा शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू,  जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)   राजेंद्र गग्गड और जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक)  रामेश्वर लाल बाल्दी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी उमा शंकर शर्मा को दी गई है। 31 अगस्त, रविवार को सुबह 10 एचसीजी हॉस्पिटल अहमदाबाद और वरिष्ठ नागरिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में  वरिष्ठ नागरिक भवन  पर एक जोड़ रोग परामर्श शिविर आयोजित होगा। इसमें वरिष्ठ जोड़ रोग प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. प्रियांक गुप्ता अपनी सेवाएँ देंगे। इस शिविर के प्रभारी कैलाश चंद्र पुरोहित औरप्रमोद कुमार तोषनीवाल होंगे। वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष मदन खटोड ने बताया कि इन दोनों कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें कृष्ण गोपाल सोमानी, कैलाश चंद्र सोमानी, एन.सी. जैन, रामपाल शर्मा, वीणा खटोड़, मंजूलता भट्ट, विजयलक्ष्मी सोमानी और पुष्पा तोषनीवाल सहित कई सदस्य शामिल थे।

अन्य सम्बंधित खबरे