It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

13 लाख की लूट और छेड़छाड़ का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 5 साल से दे रहा था चकमा
By Lokjeewan Daily - 27-08-2025

भीलवाड़ा।  पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहाजपुर थाना पुलिस ने 13 लाख की लूट और महिला से छेड़छाड़ के मामलों में फरार चल रहे दो इनामी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था और ये लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बच रहे थे। लूट का आरोपी अजमेर की माइंस से पकड़ा गया। जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक के नेतृत्व में गठित टीम ने सबसे पहले 13 लाख की लूट के आरोपी भीमराज उर्फ अंटिया (28) को धर दबोचा। यह आरोपी काछोला थाने में दर्ज लूट के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि भीमराज पुलिस से बचने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता और अजमेर जिले की एक माइंस में मजदूरी कर रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तुरंत अजमेर के गुण सागर माइंस पर दबिश दी और उसे अन्य मजदूरों के बीच से हिरासत में ले लिया।
छेड़छाड़ का आरोपी बहन के घर से हुआ डिटेन
इसी तरह, सुभाष नगर थाने में दर्ज महिला से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे दूसरे इनामी वारंटी नरेंद्र सेन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे देवली स्थित उसकी बहन के घर से पकड़ा। जहाजपुर पुलिस ने बताया कि दोनों ही वारंटियों को संबंधित थानों की पुलिस को सौंप दिया गया है, जहाँ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान से इनामी अपराधियों में हडक़ंप मच गया है।

अन्य सम्बंधित खबरे