It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

दो जिंदगियां पानी में समाई: फार्म पोंड में महिला तो नाड़ी में डूबा चरवाहा
By Lokjeewan Daily - 27-08-2025

भीलवाड़ा। जिले में दो अलग-अलग हादसों में एक महिला और एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों घटनाओं ने ग्रामीण इलाकों में मातम फैला दिया। शाहपुरा में चारा लेकर लौट रही एक युवती का पैर फिसलने से वह फार्म पोंड में गिरकर डूब गई, जबकि मांडल में मवेशी चराने गया एक किशोर नाड़ी में नहाते समय काल का ग्रास बन गया। शाहपुरा थाना क्षेत्र के देवखेड़ा गांव में मंगलवार का दिन मातम लेकर आया। पुलिस के दीवान टोडरमल ने बताया कि 22 वर्षीय माया पत्नी द्वारका खारोल दोपहर में खेत से चारा लेकर घर लौट रही थी। उसका पति पहले ही घर जा चुका था। रास्ते में भील जाति के एक व्यक्ति के फार्म पोंड के पास से गुजरते हुए माया का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो पति ने उसकी तलाश शुरू की। खेत के रास्ते पर जब वह फार्म पोंड के पास पहुंचा तो वहां माया की चप्पलें मिलीं। अनहोनी की आशंका से उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने माया का शव बाहर निकाला, जिसे शाहपुरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। माया का पीहर सरवाड़ क्षेत्र के मियांभगवानपुरा में है, जहां उनके परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम हो पाएगा।
मवेशी चराते समय हुआ हादसा
वहीं, मांडल थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में एक और हृदय विदारक घटना सामने आई। दीवान शिवराज ने बताया कि 18 वर्षीय मंगलराम पुत्र गोपाल भील मंगलवार को अपने पशु चराने के लिए खेतों की ओर गया था। भीषण गर्मी के चलते वह नाड़ी में नहाने लगा। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद मंगलराम का शव बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए मांडल अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है, लेकिन इन घटनाओं ने एक बार फिर से पानी के पास सावधानी बरतने की जरूरत को उजागर किया है।

अन्य सम्बंधित खबरे