It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

प्रताप नगर थाना पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई वाहन चोरी की गुत्थी, एक गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 27-08-2025

भीलवाड़ा। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रताप नगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर एक चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 25 अगस्त 2025 को प्रार्थी मुकेश सुवालका ने प्रताप नगर थाने में अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि 23 अगस्त 2025 को वह दोपहर करीब 3 बजे खाना खाने के लिए अपने घर आया था। उसने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की और वापस करीब 4 बजे जब वह बाहर आया तो मोटरसाइकिल गायब थी। काफी ढूंढने के बाद भी जब मोटरसाइकिल नहीं मिली तो उसने पुलिस को सूचित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पारस जैन और वृताधिकारी श्री मनीष बडग़ुर्जर के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी मदद से आरोपी की पहचान की।
आरोपी हुआ गिरफ्तार पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कपिल उर्फ कमल भाम्भी (36) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुक्ति धाम के पास, बजरंग कॉलोनी, जवाहर नगर, भीलवाड़ा का निवासी है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी सुरजीत ठोलिया, हेड कांस्टेबल परसराम, कांस्टेबल राकेश कुमार, कुलदीप सिंह और आशीष कुमार शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

अन्य सम्बंधित खबरे