It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पुलिस का अवैध बजरी खनन पर शिकंजा, मंगरोप में 5 वाहन जब्त, माफियाओं में हडक़ंप
By Lokjeewan Daily - 27-08-2025

भीलवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत, मंगरोप पुलिस और जिला स्पेशल टीम (ष्ठस्ञ्ज) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बनास नदी में हो रहे अवैध बजरी खनन पर बड़ा प्रहार किया है। इस कार्रवाई में दो पोकलेन मशीन, एक डम्पर, एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर सहित कुल पांच वाहनों को जब्त किया गया। इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हडक़ंप मच गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि धांगडास के पास बनास नदी में अवैध बजरी खनन का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है। इस पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें मंगरोप थाने के सहायक उप निरीक्षक जोगेन्द्र सिंह और उनकी टीम को भी शामिल किया गया। मंगलवार, 26 अगस्त को, पुलिस टीम ने धांगडास के पास बनास नदी में दबिश दी। मौके पर टीम ने पाया कि कुछ लोग अवैध रूप से बजरी का खनन और परिवहन कर रहे थे। पुलिस को देखते ही बजरी माफिया भागने लगे। हालांकि, पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके से दो पोकलेन मशीन, एक डम्पर, एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
खनन विभाग की टीम ने की जप्ती
पुलिस टीम ने मौके पर ही खनन विभाग के अधिकारियों को बुलाया। खनन विभाग की टीम ने सभी जब्त वाहनों की आधिकारिक जप्ती की कार्रवाई पूरी की। इस संबंध में रूरूष्ठक्र (खान और खनिज विकास और विनियमन) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम से उप निरीक्षक राजपाल सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कडवा, कांस्टेबल गोपाल, राकेश, कन्हैया लाल, और शंकर शामिल थे। वहीं, मंगरोप थाने से सहायक उप निरीक्षक जोगेन्द्र सिंह और कांस्टेबल मुकेश, कृष्णहरी, सुन्दर, सुन्दर लाल, रामनारायण और दलीप कुमार ने भी अहम भूमिका निभाई।

अन्य सम्बंधित खबरे