It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

करेडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख का गांजा जब्त, एक गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 27-08-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। भीलवाड़ा पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के करेडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25.570 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख 78 हजार 500 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी कृष्ण गोपाल सिंह चौहान को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थ तस्करों और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशनलाल पटेल और वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश के सुपरविजन में करेडा थानाधिकारी  पुरणमल मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर दबिश

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेमाली चौराहा स्थित एक दुकान और किराए के मकान में भारी मात्रा में अवैध गांजा छिपाकर रखा गया है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताई गई जगह पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस को 25.570 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे आरोपी कृष्ण गोपाल सिंह चौहान ने अपने कब्जे में रखा हुआ था। पुलिस ने तुरंत गांजे को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपी कृष्ण गोपाल सिंह चौहान (37) निवासी बेमाली है। पुलिस ने उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट  की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। इस टीम में थानाधिकारी पुरणमल मीणा के अलावा एएसआई सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल उमराव प्रसाद और कालुराम धायल समेत कुल 16 पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
मादक पदार्थों के खिलाफ भीलवाड़ा पुलिस की सख्ती
यह कार्रवाई दिखाती है कि भीलवाड़ा पुलिस जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि युवा पीढ़ी को नशे के जाल से बचाया जा सके।

अन्य सम्बंधित खबरे