It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सर्पदंश और सडक़ हादसों ने ली चार जानें, छाया मातम
By Lokjeewan Daily - 28-08-2025

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के लिए बुधवार का दिन मातम लेकर आया। सर्पदंश और सडक़ हादसों में दो महिलाओं सहित चार लोगों की असमय मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई। पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस  के अनुसार, पहली घटना राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र में हुई। सरदारगढ़ गांव की 45 वर्षीय प्रेम देवी पत्नी राजाराम गवारिया को खेत पर काम करते समय सांप ने डस लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन उन्हें भीलवाड़ा के जिला अस्पताल लाए, लेकिन इलाज के दौरान प्रेम ने दम तोड़ दिया। दूसरी दर्दनाक घटना जिले के फूलियाकलां थाना क्षेत्र में हुई। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि राजपुरा गांव के 59 वर्षीय रामदेव गुर्जर पुत्र हरलाल गुर्जर अपनी कपास की फसल में चारा काट रहे थे, तभी उन्हें सांप ने डस लिया। रामदेव को तुरंत फूलिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे राम किशन गुर्जर ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। उधर सडक़ हादसे का शिकार पंडेर कस्बे के पास कादीसहाना गांव की 57 वर्षीय कमला जाट पत्नी कन्हैयालाल जाट हुईं। एक ट्रक और बाइक की टक्कर में वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। चौथी और अंतिम घटना मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के स्वरुपजी का खेड़ा गांव से सामने आई। यहां 58 वर्षीय रणजीत सिंह राजपूत पुत्र मदनसिंह राजपूत की खेत पर मोटर चलाते समय स्टार्टर में आए करंट से मौत हो गई। दीवान पांचूलाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  

अन्य सम्बंधित खबरे