It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

10 हजार के इनामी बदमाश यूनुस मेव उर्फ भूरा को पुलिस ने दबोचा
By Lokjeewan Daily - 29-08-2025

भीलवाड़ा। पुलिस को नेशनल हाईवे 48 पर हुई स्कॉर्पियो लूट के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुर थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश यूनुस मेव उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया है। यूनुस इस मामले में मुख्य आरोपी था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10,000 का इनाम घोषित किया था। यह घटना 27 फरवरी, 2025 की है, जब उज्जैन के रहने वाले अनिल बैरागी ने पुर थाने में स्कॉर्पियो लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। अनिल ने पुलिस को बताया कि उसकी गाड़ी उज्जैन से अजमेर के लिए बुक की गई थी, जिसमें तीन-चार लोग सवार थे। रास्ते में चित्तौड़ बाईपास पर एक आरोपी ने उल्टी का बहाना कर गाड़ी रुकवाई। जैसे ही गाड़ी रुकी, सभी आरोपियों ने मिलकर ड्राइवर अनिल के साथ मारपीट की और उसे जबरन गाड़ी में डालकर उसके हाथ-पैर और मुंह बांध दिए। बदमाशों ने बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और उसे हाईवे से एक सुनसान जगह पर ले गए। वहां उन्होंने अनिल के पास रखे 7,000, उसका मोबाइल और स्कॉर्पियो गाड़ी लूट ली और फरार हो गए। इस गंभीर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने पहले ही इस मामले में रामनिवास, शहरुद्दीन, मुख्तार उर्फ मुकीम मेव, शैलेश भामरे और जाहिर उर्फ जहिर मेव को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इस गिरोह का मुख्य आरोपी, यूनुस मेव उर्फ भूरा, जो डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10,000 का इनाम घोषित किया था। पुर थानाधिकारी पुष्पा कासोटिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मीणा, हेड कांस्टेबल इस्लाम मोहम्मद और कांस्टेबल राजवीर सिंह व जगदीश शामिल थे। इस टीम ने कड़ी मेहनत और जाँच के बाद आखिरकार आरोपी यूनुस मेव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि यूनुस की गिरफ्तारी से इस मामले की गुत्थी पूरी तरह सुलझ गई है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

अन्य सम्बंधित खबरे