It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भारी बारिश को देखते हुए भीलवाड़ा के स्कूलोंमें कल रहेगा अवकाश
By Lokjeewan Daily - 29-08-2025

भीलवाड़ा। मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर और अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जसमीत सिंह संधू ने बड़ा निर्णय लिया है। जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कल शनिवार, 30.08.2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
यह आदेश जिला आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए जारी किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश के दौरान सभी विद्यालयों का स्टाफ यथावत उपस्थित रहेगा। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस आदेश की प्रतिलिपि निदेशक, माध्यमिक/प्रारंभिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर; उपखंड अधिकारी, समस्त, जिला भीलवाड़ा; और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा, भीलवाड़ा को भी भेजी गई है ताकि इसका पालन सुनिश्चित किया जा सके।

 

अन्य सम्बंधित खबरे