It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

नौगांवा में जलझूलनी ग्यारस की धूम 3 से, सांवरिया सेठ मंदिर में भरेगा मेला
By Lokjeewan Daily - 30-08-2025

भीलवाड़ा। आस्था और भक्ति के पावन पर्व जलझूलनी ग्यारस के मौके पर  जिले के नौगांवा स्थित सांवरिया सेठ मंदिर में 3 सितंबर , बुधवार को भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह है। मंदिर समिति और आयोजक मंडल ने कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली है। इस बार फूलों के जगह ड्राई फ्रूट से श्रृंगार व सजावट होगी।  ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि जलझूलनी एकादशी पर नौगांवा में भरने वाले मेले में इस साल पदयात्राओं का विशेष आकर्षण रहेगा। शनि महाराज मंदिर से सांवरिया सेठ पदयात्रा संघ भूपेंद्र संगनील के नेतृत्व में 400 से अधिक पदयात्री शामिल होंगे। वहीं, इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर से छगन जैन के नेतृत्व में भी एक पदयात्रा संघ नौगांवा के लिए रवाना होगा। इन दोनों प्रमुख पदयात्राओं सहित आसपास के कई गांवों से आने वाले पदयात्रियों का नौगांवा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। आयोजकों ने इस साल करीब 600 पदयात्रियों के शामिल होने की संभावना जताई है।  ट्रस्ट के महामंत्री कैलाश डाड ने बताया कि  कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:30 बजे ठाकुर के दूध से अभिषेक के साथ होगी। इसके बाद सुबह 9:00 बजे 11 जोड़ों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन किया जाएगा। दोपहर 2:30 बजे बेवाण में ठाकुर मंदिर से नौगांवा के तालाब पर झूलने के लिए शोभा यात्रा शुरू होगी और शाम 6:15 बजे ठाकुर के मंदिर लौटने पर महाआरती का आयोजन होगा।   कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश आगाल ने बताया कि इसके अलावा, सुबह 9:15 बजे मेला समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सांवरिया सेठ मंदिर में होगी, जिसमें मेले की अंतिम तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।  मेला संयोजक राकेश तिवारी ने बताया कि मेले को सफल बनाने के लिए स्वागत, प्रचार-प्रसार, भोजन, पार्किंग और सुरक्षा जैसी विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। समिति के सदस्यों में मदनलाल कालरा (संरक्षक), नंदलाल पीतलिया (अध्यक्ष), अशोक कोठारी (विधायक), युगल साहोडिया (कोषाध्यक्ष), बालू राम सोनी, छोगमल सोमानी (उपाध्यक्ष), दौलत अग्रवाल (उप मंत्री), गोपाल सोडाणी, कैलाश चंद्र डाड (सचिव), चंद्र प्रकाश अग्रवाल, संतोष दाधीच, बद्री लाल बम्ब, रमेश चंद्र पारीक, मंगराज पारीक (सह सचिव), रमेश चंद्र सोनी (व्यवस्थापक), राजमल खटोड़ (मीडिया प्रभारी) और प्रदीप मोहन अग्रवाल (भोजन) सहित कई प्रमुख सदस्य शामिल हैं। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। पेयजल, चिकित्सा, सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष जोर रहेगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और चकरी भी लगाई जाएंगी। मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया जाएगा। प्रसादी और भोजन वितरण की व्यवस्था भी रहेगी।

अन्य सम्बंधित खबरे