It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

36 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 30-08-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। सदर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (एंटी-गैंगस्टर) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए देर रात एक कार से 36 किलो 8 ग्राम गांजा जब्त किया है। इस मामले में दो आरोपी, सांवरलाल जाट और अंकित आचार्य, को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है। सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार बिश्नोई ने बताया कि जिला स्पेशल टीम के साथ सदर थाना पुलिस बीती देर रात करीब 1 बजे मीणा का झोपड़ा इलाके में गश्त कर रही थी। तभी उन्हें सामने से एक कार आती दिखाई दी। कार चालक ने पुलिस को देखते ही गाड़ी को वापस मोडऩे का प्रयास किया, जिससे पुलिस का शक गहरा गया। थाना प्रभारी ने तुरंत अपनी टीम के साथ कार को रोक लिया। कार को पपलाज निवासी 42 वर्षीय सांवरलाल जाट चला रहा था, जबकि उसके बगल में कोटड़ी के आचार्य मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय अंकित आचार्य बैठा था। पुलिस ने दोनों से देर रात घूमने का कारण पूछा, लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों आरोपियों ने कार में गांजे के 8 पैकेट होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने सभी पैकेट का वजन करवाया, तो कुल 36 किलो 8 ग्राम गांजा पाया गया। पुलिस ने तुरंत गांजे सहित कार को जब्त कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी बिश्नोई ने बताया कि इस मामले की आगे की जांच मंगरोप थाना प्रभारी को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल कालूराम धायल, करणवीर, कांस्टेबल बनवारी, पवन, असलम और सदर थाने के कांस्टेबल कमल किशोर, दिनेश, राजू, हनुमान राम जैसे पुलिसकर्मी शामिल थे।

अन्य सम्बंधित खबरे