It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

विधायक दिप्ती माहेश्वरी सडक़ हादसे में गंभीर घायल, इलाज जारी
By Lokjeewan Daily - 30-08-2025

राजसमंद। भाजपा विधायक दिप्ती माहेश्वरी  देर रात 1 बजे चीरवा टनल अंबेरी (उदयपुर) के पास सडक़ हादसे में घायल हो गई। हादसे में विधायक ,पीए और ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनऔर बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस की सहायता से विधायक और घायलों को उदयपुर के गीतांजलि चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक की जांच में डॉक्टरों ने विधायक दिप्ती माहेश्वरी के पसलियों में चोट बताई गई है।   जानकारी के अनुसार राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी की कार शुक्रवार देर रात 1बजे उदयपुर जाते वक्त चीरवा टनल अंबेरी पुलिया पर गलत साइड से आ रही गुजरात नंबर की कार से टकराकर पलट गई। कार में सवार विधायक दिप्ती माहेश्वरी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका उदयपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे में विधायक के निजी सहायक जय कनौजिया और ड्राइवर बबलू घायल हो गए हैं। डॉक्टरों की प्राथमिक की जांच में विधायक दिप्ती माहेश्वरी के पसलियों में चोट बताई गई है।
गणपति महोत्सव में शामिल हुई थी विधायक माहेश्वरी
राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी के शुक्रवार को चीरवा टनल अंबेरी (उदयपुर) के पास हुए हादसे से पहले विधायक का शुक्रवार को राजसमंद विधानसभा में दिनभर का व्यस्त दौरा रहा था। विधायक माहेश्वरी खेल दिवस के मौके पर भाणा गांव में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में शामिल हुई। 12 बजे विधायक कार्यालय जनसुनवाई के पश्चात 4:00 जल मंदिर और सब्जी मंडी के कार्यक्रम में शामिल हुई अंत में रात्रि 10 बजे नगर परिषद द्वारा अरविंद स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय गणपति महोत्सव के चौथे दिन आयोजित देशभक्ति के कार्यक्रम में शामिल होकर 1 बजे अपने निवास उदयपुर जाते वक्त हादसा
है।
चार लोगों से पुलिस कर रही है पूछताछ
सुखेर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह चारण ने बताया कि राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी को चीरवा टनल अंबेरी उदयपुर के पास गलत साइड से आ रही गुजरात नंबर की कार में सवार उदयपुर निवासी है। विधायक को टक्कर मार कर मौके से फरार हुए चारों लोगों को पुलिस ने विरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है। 

अन्य सम्बंधित खबरे