It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। कोली समाज विकास ट्रस्ट, भीलवाड़ा द्वारा कोली मोहल्ला स्थित पौराणिक भगवान देवनारायण मंदिर पर भादवा छठ के अवसर पर शिखर कलश की स्थापना की गई। इस पावन कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। मंदिर के सेवक रामलाल तलाया ने बताया कि शिखर कलश स्थापना से पहले एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें करीब तीन सौ महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा देवनारायण मंदिर से शुरू होकर शहीद चौक, झलकारी बाई सर्किल, सिद्धि विनायक रोड, खटीक मोहल्ला, दादाबाड़ी होते हुए पंचायत भवन पहुंची। समाज के सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया कि भादवा पंचमी की रात को पंचायत भवन में जागरण का आयोजन किया गया। ओम प्रकाश प्रजापत एंड पार्टी ने साडू माता का लाल म्हाारे घर आया देवनारायण और घोड़लियों मंगवा दे म्हारी मां जैसे भजनों से ऐसा समां बांधा कि महिलाएं नाचने पर मजबूर हो गईं। भजन संध्या में कांतिलाल कोली रेवदर, सावित्री कोली, पन्नालाल कोली जैसे कलाकारों ने भी अपने भजनों की प्रस्तुति दी। अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया ने बताया कि पंडित हरिओम शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन किया। इसके बाद संत मायानंद हरीसेवा उदासीन आश्रम और श्री श्री 1008 नागपुरी जी महाराज भटाना की उपस्थिति में शिखर पर कलश स्थापित किया गया। इस मौके पर पुर, बनेड़ा, शाहपुरा, जावद, टोंक, बघेरा और केकड़ी जैसे गांवों से भी समाज के लोग शामिल हुए। समाज के कोषाध्यक्ष महेंद्र गेंडावध ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वालों को मारवाड़ी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। शिखर कलश स्थापना से मिली राशि का उपयोग पंचायत भवन के जीर्णोद्धार के लिए किया जाएगा। शोभायात्रा के दौरान उस्ताद बुद्धि प्रकाश बछापरिया के नेतृत्व में युवाओं ने अखाड़ा प्रदर्शन भी किया, जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया।
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में चुन्नीलाल फतेहपुरी, बालूलाल बछापरिया, रूपलाल भागीरथ, लक्ष्मण, मोतीसिंह, सेवंतीलाल, राकेश, सुनील, सोनू, किशन, देवीलाल, हरिनारायण, गोपाल, मोतीलाल अमेरिया और लक्ष्मीनारायण जैसे सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी . . .
2025-09-11 16:14:39
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49