It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बाबा रामदेव जयंती पर उमड़ी श्रद्धा, मुखर्जी उद्यान से निकली भव्य शोभायात्रा, भक्तों ने टेका मत्था
By Lokjeewan Daily - 02-09-2025

भीलवाड़ा। लोकदेवता बाबा रामदेव की जयंती के पावन अवसर पर मंगलवार को शहर में भक्ति और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बलाई समाज के तत्वाधान में मुखर्जी उद्यान से पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सालवी सहित समाज के वरिष्ठजनों की अगुवाई में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। ढोल-नगाड़ों और बाबा के जयकारों के साथ निकली इस शोभायात्रा ने पूरे शहर में भक्तिमय माहौल बना दिया। शोभायात्रा मुखर्जी उद्यान से शुरू हुई और शहर के रेलवे स्टेशन पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मुर्ति पर माल्यार्पण के बाद प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए हरणी महादेव स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंची। रास्ते भर भक्तगण बाबा की महिमा का गुणगान करते हुए चल रहे थे। महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में सजे हुए थे और उनके चेहरों पर बाबा के प्रति गहरी श्रद्धा साफ झलक रही थी। मंदिर पहुंचने पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यहां भक्तों ने बाबा रामदेव की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की और अपनी मनोकामनाओं के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। 

अन्य सम्बंधित खबरे