It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कचरे में दबी मिली नवजात की हालत गंभीर, सांस लेने में दिक्कत
By Lokjeewan Daily - 04-09-2025

भीलवाड़ा। अजमेर रोड पर कचरे के ढेर में दबी मिली नवजात बालिका की हालत मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के एनआइसीयू वार्ड में गंभीर है। कचरे के ढेर में दबने के कारण वह संक्रमित हो गई और सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई। उधर अस्पताल पहुंची बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा ने बालिका को तेजी नाम दिया और अस्पताल प्रशासन को बेहतर इलाज के लिएि पत्र सौंपा। बालिका का उपचार कर रही शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. इंदिरा सिंह चौहान ने बताया कि कचरे के ढेर में लंबे समय तक दबे रहने के कारण भर्ती कराने के बाद भी बालिका की हालत गंभीर बनी हुई है। सांस लेने में भी दिक्कत के कारण फेफड़ों में दवा डालकर उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं। गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर को अजमेर रोड पर गायत्री आश्रम के निकट हितकर फैक्ट्री के पीछे किसी ने जन्म के तुरंत बाद बच्ची को कचरे के ढेर में दबा दिया और फरार हो गया। उसी समय, वहां से गुजर रहे रमेश कुमार नामक एक व्यक्ति को संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत कचरा हटाया और नवजात को देखकर उनके होश उड़ गए। बच्ची की सांसें चल रही थीं। रमेश ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सुभाषनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को तत्काल भर्ती कराया। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने इस अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया। फिलहाल उसका पता नहीं लग पाया है।

अन्य सम्बंधित खबरे