It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। जिले के रायपुर क्षेत्र में आने वाले नाहरी गांव में पैंथर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं। बुधवार रात को पैंथर ने एक बार फिर गांव में घुसकर हमला किया। पैंथर ने गांव के निवासी दिनेश टेलर के बाड़े में घुसकर उनकी गाय के बछड़े को मार डाला। ग्रामीण पवन लाठी के अनुसार, बाड़े की दीवार करीब 10 फीट ऊंची होने के बावजूद पैंथर उसे फांदकर अंदर घुस गया। सुबह जब दिनेश दूध निकालने गए, तब उन्हें बछड़ा मरा हुआ मिला। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने से नाहरी गांव में पैंथर के हमले लगातार हो रहे हैं। अब तक वह चार मवेशियों का शिकार कर चुका है। खेतों में अक्सर पैंथर के पगचिह्न (पगमार्ग) देखे जाते हैं, जिससे किसान और ग्रामीण भयभीत हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई है। उनका आरोप है कि कुछ दिन पहले एक पिंजरा लगाया गया था, लेकिन पैंथर उसमें नहीं फंसा। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले कापडय़िा और चंदरास गांवों में भी पैंथर कई मवेशियों को मार चुका है। कापडय़िा गांव में तो उसने एक महिला और बच्चे पर भी हमला किया था। ग्रामीण अब प्रशासन से इस आतंक से जल्द राहत दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी . . .
2025-09-11 16:14:39
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49