It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

चित्तौड़ रोड पर जलभराव और गड्ढों से रोजाना हादसे, वाहन चालक परेशान
By Lokjeewan Daily - 04-09-2025

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा-चित्तौड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित समेलिया फाटक के पास की सडक़ की हालत बेहद खराब है। भारी बारिश के बाद सडक़ के दोनों तरफ पानी भर गया है, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। पानी के लगातार जमाव से डामर की सडक़ टूट गई है और उसमें गहरे-गहरे गड्ढे बन गए हैं। ऐसे में रोजाना हादसे हो रहे है और लोग चोटिल होकर अस्पताल पहुंच रहे है। दरअसल, यह सडक़ एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग है, जिस पर दिन-रात ट्रैफिक का दबाव रहता है। भीलवाड़ा से चित्तौड़ जाने वाली लेन की हालत तो और भी खस्ता है, जहाँ पानी जमा होने से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों से बचने के लिए दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इस खतरनाक स्थिति के बावजूद, न तो पुलिस प्रशासन और न ही संबंधित विभाग ने कोई चेतावनी या सचेतक बोर्ड लगाए हैं। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। कई वाहन चालक गड्ढों से बचने के लिए गलत दिशा से गाड़ी चला रहे हैं, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई है और यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने तुरंत इस सडक़ की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि वाहन चालकों को राहत मिल सके और किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

अन्य सम्बंधित खबरे