It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा । शहर सहित पूरे जिले में शुक्रवार को शांति और भाईचारे का संदेश देने वाले इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद की 1500वीं सालाना जयंती यौमे विलादत ईद मिलादुन्नबी का पर्व पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस निकाले गए, जिनमें अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर में स्टेशन रोड से एक विशाल जुलूस की शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। दूसरी ओर, शहर के भवानी नगर क्षेत्र में भी एक अन्य जुलूस निकाला गया। सबसे भव्य जुलूस सुभाष नगर उस्मानिया मस्जिद कमेटी और हुसैनी यंग कमेटी की तरफ से सुबह 8 बजे मस्जिद चौक से निकाला गया। इस भव्य जुलूस की अगुवाई एक बग्गी कर रही थी, जिस पर मस्जिद के इमाम अब्बू जफर सिद्दीकी सवार थे। जुलूस में शामिल बालक-बालिकाएं धार्मिक नारों के साथ तख्तियां लेकर चल रहे थे, जो पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को दर्शा रही थीं। जुलूस का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया और मुस्लिम परिवारों ने लोगों में प्रसाद (तबर्रुक) वितरित किया। यह जुलूस सुभाष नगर के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरा और वापस मस्जिद चौक पर समाप्त हुआ। यहां भाईचारा कमेटी ने सभी धर्मों के लोगों को खीर बांटकर आपसी सद्भाव का संदेश दिया। इस मौके पर उस्मानिया कमेटी के संस्थापक सदर शहजाद खान, मौजूदा सदर इकबाल खान पठान, सेक्रेटरी अब्दुल लतीफ शेख, खजांची सलामुद्दीन पठान सहित भाईचारा कमेटी के सदर नाहर खां कायमखानी, नायब सदर फूल मोहम्मद खां और हुसैनी यंग कमेटी के सदर शाहरुख पठान सहित कई गणमान्य व्यक्ति जुलूस में मौजूद रहे। यह आयोजन शहर में शांति, प्रेम और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का एक बेहतरीन उदाहरण था।
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी . . .
2025-09-11 16:14:39
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49