It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कोहिनूर समिति ने किया 24 शिक्षकों का सम्मान
By Lokjeewan Daily - 06-09-2025

भीलवाड़ा। कोहिनूर सेवा समिति के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर रेलवे स्टेशन स्थित सेठ गजाधर मानसिंह का धर्मशाला में शिक्षक सम्मान- 2025 का आयोजन किया गया। समिति के प्रदेश संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री मानव हित सामाजिक सेवा संस्थान की प्रदेश उपाध्यक्ष मधु पांडे थी वही अध्यक्षता सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर एस.एस. गंभीर ने की।  विशिष्ट अतिथि राजेश पाटनी थे।कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध कथा वाचक बाल व्यास दीपा दाधीच की सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली दो दर्जन शैक्षणिक प्रतिभाओं को तिलक लगाकर उपरणा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया- विद्यालय संचालक अर्जुन देवलिया, दिनेश छिपा, रामपाल शर्मा व तेज सिंह चौहान, कथा वाचक दीपा दाधीच, अध्यापिका सरोज शर्मा,शारदा प्रजापत, भगवती बाला पारीक, मोहनी शर्मा,मधुबाला दाधीच, अध्यापक आलोक त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह, राजेश पवार, मंजुला राजपूत, चंचल शर्मा, सुनीता गुर्जर,सुश्री संध्या सोनी,सुमन सोनी,विजेश  पहाडय़िा, रेखा बुनकर रिया शर्मा आदि को सम्मानित किया गया। नैनवा बूंदी से आए कवि बृज सुंदर सोनी की नीरज की तर्ज पर विषय परक गजलों ने खूब तालियां बटोरी, कथा वाचक दीपा दाधीच के भजनो ने माहौल को भक्ति मय बना दिया,। जिला अध्यक्ष सुशील स्वर्णकार, शहर अध्यक्ष छीतर मल गेंगट, महिला शहर प्रभारी अनीता पहाडय़िा,परमार्थ संस्थान के दीन बंधु खत्री, वाल्मीकि समाज के महंत प्रकाश नकवाल, पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब, मीना लक्षकार, रानी लक्षकार, वैभव  आदि मौजूद थे। अंत में जिला अध्यक्ष प्रियांशु पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अन्य सम्बंधित खबरे