It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। संकल्प हब द्वारा 10 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महिला अधिकारिता सहायक निर्देशक नगेंद्र कुमार तोलंबिया के निर्देशानुसार इस सबंध में शिक्षिकाओं व नर्स के साथ जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जेंडर संवेदनशीलता संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जेंडर स्पेशलिस्ट विजेता कंवर के द्वारा विषय को विस्तार पूर्वक समझाया गया। बालिका व महिलाओं के साथ होने वाली जेंडर संवेदनशीलता क्या हे पर चर्चा की गई लिंग के आधार पर होने वाले भेदभाव में आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं के साथ आने वाली बढ़ाओ पर बातें वार्ता की गई । जेंडर शब्द से लोगों के मन में आने का भी विचारों व समाज में महिला व पुरुष की भूमिकाओं आपकी और ध्यान केंद्रित किया गया। शिक्षकों द्वारा बताया गया कि किस तरह पूरे जीवन चक्र के दौरान विभिन्न स्थानों पर जेंडर आधारित हिंसा होती है जिसे जन्म से पूर्व लिंग की जांच करना कन्या भ्रूण हत्या, शैशवावस्था में लडक़ों को पढऩे देना अच्छा खान-पान देना लडक़ी की पढ़ाई छुड़ा देना घर के कार्य का भार डाल देना बाल्यावस्था में बाल विवाह करवा देना पढ़ाई छुड़ा देना यौन शोषण का शिकार होना आदि स्थितियों से गुजरना पड़ता है युवावस्था में सुरक्षा नताप्रता एनीमिक बीमारियों से ग्रसित बलात गर्भावस्था कार्य स्तर पर लैंगिक उत्पीडऩ ,निर्णय में भी महिलाओं की भागीदारी नहीं होने देना और यहां तक की स्वयं की जिंदगी के लिए भी वह निर्णय नहीं ले सकती है। आज भी हमारे समाज में मां के गर्भ से मृत्यु तक बालिकाओं/ महिलाओं के साथ जेंडर भेदभाव किया जाता है जिसे सामाजिक स्वास्थ्य मानसिक संबंधित एवं उनके आगे बढ़ाने की स्थितियां कमजोर हो जाती है इसके सात पोक्सो 2012 से बच्चों की सुरक्षा के बारे में बताया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी . . .
2025-09-11 16:14:39
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49