It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

शहर में बारिश का कहर, सवा चार इंच बरसात, बाढ़ के हालात!
By Lokjeewan Daily - 06-09-2025

- विधायक, कलेक्टर व महापौर ने किया दौरा
- शहर की कई कॉलोनियों में घरों में घुसा पानी
भीलवाड़ा लोकजीवन। शहर में बीती रात एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है।  पूरी रात रिमझिम बरसात के बाद शनिवार सुबह चार बजे मुसलाधार बरसात ने शहर में चारों और पानी ही पानी कर दिया। रेलवे के सभी अंडरब्रिज पानी से लबालब हो गए। सुबह 8 बजे तक शहर में 11 मिमी यानि सवा चार इंच बरसात दर्ज की गई। उधर शहर में पानी भरने की समस्या को देखते हुए  जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिद्धू, शहर विधायक अशोक कोठारी और नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने दौरा किया और लोगों से बातचीत कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।  लगातार पानी की आवक से कभी शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाले मेजा बांध का जलस्तर 22 फीट हो गया।  तेज बारिश ने नगर निगम और नगर विकास न्यास के दावों की पोल खोल दी है। शहर भर की कईं कॉलोनियों व मुख्य मार्गो पर जलभराव बड़ी समस्या बनकर सामने आया। आम लोगों के लिए इससे काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। लोगों का कहना था कि नालों और नालियों की सही से सफाई न होने और सडक़ों पर जमा गंदगी की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है।
जलभ राव से लोग त्रस्त, वायरल हुए वीडियों
शहर में बरसात के बाद जलभराव से लोग परेशान दिखे। कई लोगों ने इसके वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। शहर के वार्ड नंबर 30 के नागौरी गार्डन,में एक अंडरग्राउंड में पानी भर गया है, जिसे नगर निगम ने बंद कर रखा था। इस जलभराव से आसपास की इमारतों को खतरा पैदा हो गया है। काशीपुरी, डी सेक्टर में सामुदायिक भवन के पीछे घरों के बाहर तीन-चार फीट तक पानी भर गया है, जिससे गाडिय़ों के टायर डूब गए हैं और पानी घरों के अंदर घुसने लगा है। पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब ने  एनसीपी बाउंड्री के कारण रुकी हुई पानी की निकासी के लिए प्रशासन से व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। शास्त्री नगर, मेन सेक्टर में बारिश का पानी नदी-नाले की तरह बह रहा है, जिससे मकानों में पानी घुस गया है और आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। क्षेत्रवासी कैलाश चंद्र काबरा ने बताया कि नगर निगम से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की अपील की है।
मेजा बांध का जलस्तर 22 फीट
लगातार हो रही बारिश से भीलवाड़ा के जलाशयों में पानी की आवक तेजी से बढ़ी है। 30 फीट की क्षमता वाला मेजा डैम 21.39 फीट तक भर गया है और इसमें पानी की आवक लगातार जारी है। इसके अलावा, जिले के 6 से ज्यादा प्रमुख बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं, जबकि सरेरी और अरवड बांधों में भी पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है।
कोठारी नदी उफान पर, मांडल तालाब की पाल टूटी
भीलवाड़ा की कोठारी नदी उफान पर है, जिससे शहर और शाहपुरा को जोडऩे वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

लोगों को काफी परेशानी हो रही है। आवाजाही बंद कर दी गई। रायला क्षेत्र में मानसी नदी छह साल बाद एक बार फिर उफान पर है। पुलिया पर पानी  देखने के लिए आसपास के 15 गंाव के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है।  डेढ़ से 2 फीट नदी बही रही है। पुलिस व्यवस्था नहीं होने से हादसे होने की आंशका है। मांडल में तालाब की पाल भी टूट गई। ऐसे में हादसे का खतरा बढ़ गया।  उधर बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार तेज बारिश के कारण बांध में पानी की आवक में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए बांध के 2 गेट और खोल दिए गए हैं, जिससे अब कुल 8 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से 96,160 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा गया है।
स्कूली बच्चों के लिए अवकाश घोषित
भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने शनिवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह फैसला विद्यार्थियों को किसी भी अप्रिय घटना से बचाने के लिए लिया गया है।
जिले में सुबह 8 बजे तक1438 मिमी वर्षा
जिले में सुबह 8 बजे तक कुल 1438 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश बनेड़ा में दर्ज की गई, जहां 156 मिमी पानी बरसा। इसके अलावा कोटड़ी में 122 मिमी बारिश हुई, भीलवाड़ा में 111, आसींद में 56 मिमी, शंभूगढ़ 44 मिमी, डाबला 38 मिमी, कारोई कलां 77 मिमी, बिजोलिया 11 मिमी, हमीरगढ़ 40 मिमी, हुरड़ा 35 मिमी,  रूपाहेली 57 मिमी, जहाजपुर 72 मिमी, शकरगढ़ 22 मिमी, करेड़ा 45 मिमी,  ज्ञानगढ़: 85 मिमी, पारोली 60 मिमी, मांडल 107 मिमी,   बागोर 36 मिमी, मांडलगढ़ 42 मिमी, काछोला 60 मिमी, फुलिया कलां 15 मिमी, रायपुर 42 मिमी,  मोखुंदा 15 मिमी, सहाड़ा 45 मिमी, शाहपुरा 45 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 

अन्य सम्बंधित खबरे